भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उनकी तुलना शेर जैसे जज्बे वाले खिलाड़ी से की. विराट कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर पर 12 मई 2025 को विराम लगाया. 2011 में वेस्ट इंडीज दौरे पर किंग्सटन में डेब्यू के साथ उनका टेस्ट करियर शुरू हुआ था और सिडनी में जनवरी 2025 में आखिरी बार उन्होंने भारत की सफेद जर्सी पहनी. पिछले पांच साल में उनका खेल इस फॉर्मेट में बिगड़ गया था. नवंबर 2019 में उनके नाम 7000 से ऊपर टेस्ट रन और 50 से ज्यादा की औसत थी. इसके बाद के पांच साल में वे 2000 के करीब रन ही बना पाए और टेस्ट औसत 46 के करीब रह गई.
गंभीर ने कोहली के संन्यास पर कमेंट करते हुए लिखा, 'एक शख्स जिसके पास शेर जैसा जज्बा है. तुम्हें याद करूंगा चिक्स...' गंभीर और कोहली दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी समय तक साथ-साथ खेले हैं. दोनों के बीच मैदान पर तनातनी भी हुई. लेकिन जुलाई 2024 में जब गंभीर भारत के हेड कोच बने तो उन्होंने और कोहली ने मिलकर गलतफहमियों को दूर किया.
कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं
बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’
आईसीसी ने कहा, ‘भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक फॉर्मेट से विदा ली. सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा. विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली.’
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को PSL के बाद अब लग सकता है नया झटका, इस देश के साथ घर पर होने वाली सीरीज खतरे में पड़ी