आप हमेशा क्‍लेशी बयान ही क्‍यों देते हैं? जानिए गौतम गंभीर के इस सवाल का क्‍या जवाब दिया

आप हमेशा क्‍लेशी बयान ही क्‍यों देते हैं? जानिए गौतम गंभीर के इस सवाल का क्‍या जवाब दिया
गौतम गंभीर ने कहा कि वो वही कहते हैं, जो महसूस करते हैं

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने फैंस के साथ सवाल- जवाब सेशन

फैंस ने गंभीर से पूछे काफी सवाल

विवादित बयान को लेकर भी पूछा गया सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने गंभीर से क्रिकेट से लेकर राजनीति के पिच से जुड़े कई सवाल पूछे, जिसका पूर्व भारतीय दिग्‍गज ने जवाब दिया. इस सेशन के दौरान एक यूजर ने गंभीर से काफी अजीब सवाल पूछा. यूजर ने उनसे उनके विवादित बयान देने की वजह को लेकर सवाल किया. पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने भी इस सवाल का बखूबी जवाब दिया.

दरअसल गंभीर अक्‍सर अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं. वो तीखे बयान देने से भी नहीं कतराते. गंभीर से यूजर ने पूछा- आप हमेशा क्‍लेशी बयान ही क्‍यों देते हैं?  विवादास्‍पद बयान देने वाले इस सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि मैं वही कहता हूं, जो मैं महसूस करता हूं. आपको सोचना चाहिए कि बवाल से किसे फायदा होता है.

गंभीर ने दिया ये जवाब

गंभीर से सेशन में फैन ने पूछा कि उनकी नजर में केकेआर की टीम कितनी मजबूत है. इस सवाल के जवाब में गंभीर ने उस फैन से कहा कि उन्‍हें क्‍या लगता है कि उनका जवाब चयन में भूमिका निभाएगा. सोशल मीडिया पर गंभीर का ये सेशन काफी वायरल हो रहा है. 

 

ये भी पढ़ें

KKR ने जिस पर बरसाए दो करोड़, उस खिलाड़ी के IPL 2024 खेलने पर संकट, जानें क्या है मामला ?
8 छक्‍के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन
'पाकिस्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर खेला' वाले हफीज के बयान पर खूब हंसे कमिंस, फिर बोलती बंद करने वाला दिया जवाब, Video