IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रेड बॉल से चारदिवसीय मुकाबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास और जोश फ़िलिपी ने शतक जड़ा. जबकि इसके बाद इंडिया ए की टीम जब संकट में नजर आ रही थी तो देवदत्त पडिक्कल ने क्रीज पर पैर जमाए. उन्होंने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 150 रन की मैराथन पारी खेली. जिससे उन्होंने आगामी वेस्ट इंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश की है.
पडिक्कल और जुरेल का शतक
ऑस्ट्रेलिया के बाद इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो अभिमन्यु ईश्वरन 44 रन तो ऍन जगदीशन ने 64 रन बनाए. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी आठ रन ही बना सके. जबकि 222 पर चार विकेट खोने वाली इंडिया ए के लिए फिर देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला. जिससे इंडिया ए ने मैच को बराबरी की दहलीज की तरफ धकेल दिया. देवदत्त पडिक्कल ने 281 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 150 रन तो जुरेल ने 197 गेंद में 13 चौके और पांच छक्के से 140 रन बनाए. इस तरह इंडिया ए की टीम ने सात विकेट पर 531 रन का टोटल बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आयी तो बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे. तभी बारिश आई और फिर मैच ड्रॉ हो गया. अब ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :-