IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे में इंडिया पर मंडराया हार का संकट! जीत से 86 रन दूर कंगारू तो भारत को अंतिम दिन चटकाने होंगे 7 विकेट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे में इंडिया पर मंडराया हार का संकट! जीत से 86 रन दूर कंगारू तो भारत को अंतिम दिन चटकाने होंगे 7 विकेट
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाड़ी

Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 86 रन

IND vs AUS : भारत पर मंडराया हार का संकट

IND vs AUS : इंडिया-ए पर ऑस्ट्रेलया दौरे में होने वाले पहले चार दिवसीय टेस्ट मैच में हार का संकट मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया-ए को अंतिम दिन जहां सिर्फ 86 रन और बनाने हैं.वहीं इंडिया-ए के गेंदबाजों को करिश्माई प्रदर्शन करते हुए इन रनों के भीतर जीत के लिए सात विकेट लेने होंगे. इससे पहले इंडिया के लिए साई सुदर्शन (103) ने शतक ठोका तो देवदत्त पडिक्कल ने भी 88 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया था. 

साई सुदर्शन ने ठोका शतक 


साई सुदर्शन ने इंडिया-ए के लिए दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन क्वींसलैंड के मैदान में 200 गेंदों में नौ चौके से 103 रन की पारी खेली. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 199 गेंद में छह चौके से 88 रन बनाए. जिससे इंडिया-ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक चार विकेट फ्रेगस ओ'नील ने झटके. 

नाथन और वेबस्टर ने जमाए पैर 


225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 86 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान नाथन मैक्स्वीने (47 रन नाबाद) और ब्यु वेबस्टर (19 रन नाबाद) ने क्रीज पर पैर जमाए. इन दोनों ने तीसरे दिन के अंत तक फिर विकेट नहीं गिरने दिया और 54 रनों की अजेय साझेदारी निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 139 रन बना लिए थे, जबकि भारत के लिए एक-एक विकेट मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार ने झटके. 

ये भी पढ़ें