IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट
IND vs PAK मैच के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम

Story Highlights:

IND vs PAK : 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी लटका मामला

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बाइलेटरल सीरीज का आया प्लान

IND vs PAK : पाकिस्तान में अगले साल होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के जाने पर अटकलों का दौर जारी है. बीसीसीआई जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यु पर खेलना चाहता है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर हाल में अपने देश में भारतीय टीम के स्वागत को बेताब है. इसी बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक अपडेट सामने आई है कि पीसीबी ने आगामी भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज का भी प्लान बनाया है.


भारत-पाकिस्तान सीरीज का बना प्लान

 

पीसीबी के एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा,

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लटका मामला 


वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान बोर्ड पूरी तरह से तैयार है. वह अगले साल टीम इंडिया के लाहौर में स्वागत के लिए गद्दाफी स्टेडियम के बाहर ही एक पांच सितारा होटल भी बना रहा है. जो अगले साल की शुरुआत तक बनकर तैयार हो जाएगा. इससे टीम इंडिया अगर लाहौर जाती है तो सड़क सुरक्षा यानि ट्रेवल की चिंता भी समाप्त हो जाएगी. जबकि भारत के सभी मैच लाहौर में ही कराने की योजना पर पाकिस्तान टिका हुआ है. इस प्लान से कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा सकता है. लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अंतिम फैसला भारतीय सरकार का ही होगा. अन्यथा बीसीसीआई इसे हर हाल में हाइब्रिड मॉडल पर कराना चाहेगी. जिसमें टीम इंडिया अपने मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेल सकती है. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़-एलन बॉर्डर के बराबर पहुंचे जो रूट! खतरे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!
पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला