IND vs SL Schedule : शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है. वहीं इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. जहां पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. अभी तक इस सीरीज का ऐलान हो चुका था लेकिन मैच की तारीख और वेन्यू सामने नहीं आए थे. मगर अब टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल सामने आ गया है. जिससे ये भी साफ़ हो गया कि गौतम गंभीर बतौर हेड कोच भारत के लिए कब मैदान में नजर आने वाले हैं.
भारत के पास इस साल सिर्फ तीन वनडे मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने के बाद अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच पद से हट चुके हैं. ऐसे में उनके साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव का दौर जारी है. गौतम गंभीर को टीम इंडिया का साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक हेड कोच बना दिया है. इस बीच उनके साथ टीम इंडिया में कौन-कौन सपोर्ट स्टाफ के तौरपर काम करेगा. इसका ऐलान भी बीसीसीआई जल्द ही करने वाली है. पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत सिर्फ 6 वनडे मैच ही खेल पायेगा, जिसमें श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी शामिल है. इसके बाद 2025 में ही टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के सामने वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी.
मैच | दिन | स्थान |
पहला टी20 | 26 जुलाई | पल्लेकेले |
दूसरा टी20 | 27 जुलाई | पल्लेकेले |
तीसरा टी20 | 29 जुलाई | पल्लेकेले |
पहला वनडे | एक अगस्त | कोलंबो |
दूसरा वनडे | चार अगस्त | कोलंबो |
तीसरा वनडे | सात अगस्त | कोलंबो |
ये भी पढ़ें :-
12 चौके, 7 छक्के, 37 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बरपाया कहर, तूफानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत