वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने यूथ टेस्ट में बनाया नया इतिहास, टूट गया 36 साल पुराना रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी ने यूथ टेस्ट में बनाया नया इतिहास, टूट गया 36 साल पुराना रिकॉर्ड
यूथ टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

भारत की अंडर 19 टीम ने जीत हासिल कर ली है

ये जीत यूथ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है

भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को पहले यूथ टेस्ट में एक पारी और 58 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान पर खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत 8 रन बनाकर 1 विकेट के नुकसान पर की थी. लेकिन पूरी टीम 49.3 ओवरों में 127 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की.

मैं तुम्हें टीम इंडिया के लिए तैयार नहीं कर रहा, युवराज ने अभिषेक से क्यों कहा

वैभव सूर्यवंशी और वेदांत का शतक

भारत को मैच में सिर्फ एक बार ही बैटिंग करनी थी, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने शतक ठोका था. वहीं पेसर दीपेश देवेंद्रन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने तीन विकेट और लिए.

भारत ने वैभव सूर्यवंशी के 113 और वेदांत की 140 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 428 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया पर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल की थी. खिलन ने भी 49 रनों का योगदान दिया था. सूर्यवंशी ने 86 गेंदों में 9 चौके आर 8 छक्‍के की बदौलत 113 रन की पारी खेली थी. सूर्यवंशी और वेदांत के बीच 152 रन की पार्टनरशिप हुई थी. वेदांत ने 192 गेंदों में 140 रन  बनाए थे. वहीं आयुष म्‍हात्‍त्रे का बल्‍ला चल नहीं पाया. वह महज 21 रन ही बना पाए थे.

कब है अगला टेस्ट?

बता दें कि दूसरा और फाइनल यूथ टेस्ट 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने यूथ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी.