'यह दुख काहे खत्म नहीं होता...', 11 महीनों में चार बार छन से टूटा टीम इंडिया का सपना, फैंस का दिल भी दर्द से हुआ छलनी

'यह दुख काहे खत्म नहीं होता...', 11 महीनों में चार बार छन से टूटा टीम इंडिया का सपना, फैंस का दिल भी दर्द से हुआ छलनी
रोहित शर्मा भी भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर सके.

Highlights:

भारतीय टीम साल 2023 में भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी.भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2023 दुख, दर्द, पीड़ा और टूटे सपनों भरा रहा. जनवरी के महीने को छोड़ दिया जाए तो हर गुजरते महीने ने क्रिकेटर्स और फैंस दोनों की तकलीफ बढ़ाई. फरवरी से दिसंबर के बीच चार ऐसे मौके आए जब भारतीय क्रिकेट के पास इतिहास रचने, कामयाबी हासिल करने और पुराने सपनों को पूरा करने का मौका था. लेकिन ऐसा हो न सका. उलटा दर्द भरा घाव नासूर बन गया. आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार एक और साल के लिए मुल्तवी हो गया. महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों से बहुत सारी उम्मीदें थीं और खिलाड़ियों ने जोर भी पूरा लगाया लेकिन हर बार आखिरी लड़ाई में कमी रह गई और बाजी आंखों के सामने से देखते-देखते विरोधी टीमें अपने नाम कर गईं. निराशा की शुरुआत फरवरी के महीने में महिला टी20 वर्ल्ड कप के साथ हुई थी और अंत सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के हाथों पुरुष टीम और मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों महिला टीम की शिकस्त के साथ हुआ. जानिए कब, कैसे और किसने भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल तोड़े.

 

फरवरी 2023- महिला टी20 वर्ल्ड कप


हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में चार में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में दाखिल हुई. उसका सामना हुआ ऑस्ट्रेलिया से. टीम इंडिया ने 172 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को रोक दिया. जवाब में भारत ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बना लिए. हरमनप्रीत कौर अर्धशतक बना चुकी थी और पूरे रंग में थी. लेकिन बदकिस्मती से अगली गेंद पर रन लेने की कोशिश करते हुए उनका बल्ला क्रीज की लाइन से ठीक पहले पिच पर फंस गया. वह आउट हो गईं और भारत पांच रन से हार गया. सेमीफाइनल में सफर समाप्त.

 

जून 2023- डब्ल्यूटीसी फाइनल


भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचा था. पिछली बार न्यूजीलैंड से हारा था. इस बार टक्कर रही ऑस्ट्रेलिया से. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुकाबला नहीं कर सकी. ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले 469 रन बनाए और भारत को 296 पर समेट दिया. दूसरी पारी में आठ विकेट पर 270 बनाकर टीम इंडिया को 444 रन का लक्ष्य दिया. भारत 234 पर ढेर हो गया. लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल गंवाया.

 

नवंबर 2023- वर्ल्ड कप 2023


भारत घर में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा था. 12 साल के वर्ल्ड कप और 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका था. रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया पूरे रंग में दिखी. लगातार 10 मैच जीते. जो सामने आया उसे बुरी तरह धूल चटाई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर. एक बार फिर से ट्रेविस हेड बैरी बन गए. शतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. भारत घर में भी खाली हाथ रह गया. 19 नवंबर की उस रात कई भारतीय फैंस फूट-फूटकर रोए थे. खरीदे गए पटाखे धरे के धरे रह गए. रोए तो खिलाड़ी भी थे. सालभर की कड़ी मेहनत, तैयारी सब फाइनल में तबाह हो गई.

 

दिसंबर 2023- भारत साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट, भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे


भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती. इस बार सुनहरा मौका था. प्रोटीयाज टीम की बॉलिंग पहले सी ताकतवर नहीं थी. लेकिन टीम इंडिया सेंचुरियन में बुरी तरह पिटी. तीन दिन में पारी और 32 रन से हारी. अब तक की साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी हार. सीरीज फतेह करने का सपना भस्म हो गया.

 

महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में पिटा. पहली बार वनडे सीरीज जीतने का मौका बना. लेकिन खराब फील्डिंग ने पहले दो वनडे में नैया डुबो दी. सुनहरा अवसर रेत की तरह हाथों से फिसल गया. रह गया तो बस सुधार का संकल्प और भविष्य की उम्मीद.

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज
NZ vs BAN: बांग्लादेश के हाथ से फिसला इतिहास रचने का मौका, 45 पर आधी टीम आउट करने के बाद भी न्यूजीलैंड से हारे