टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेटर ने कराई टखने की सर्जरी, जानें धाकड़ गेंदबाज की कब होगी मैदान पर वापसी

टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेटर ने कराई टखने की सर्जरी, जानें धाकड़ गेंदबाज की कब होगी मैदान पर वापसी
विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर के साथ जश्न मनाते साथी खिलाड़ी

Story Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने अपनी टखने की सर्जरी करा ली हैशार्दुल ठाकुर को ये चोट काफी पहले लगी थी

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने टखने की सफल सर्जरी करवा ली है. स्टार ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से टखने को लेकर परेशान था. ऑलराउंडर ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने मई 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग  के बाद पहली बार पैर की सर्जरी के समय की अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर की जहां उन्हें चोट लगी थी और ऑपरेशन के लिए लंदन जाना पड़ा था. शार्दुल ने पोस्ट में लिखा कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है. जून 2024 vs मई 2019. ठाकुर तीन महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे और उसके बाद ही दोबारा क्रिकेट में उनकी वापसी हो पाएगी.

लगातार चोटिल रहे हैं शार्दुल


शार्दुल ठाकुर अपने करियर में चोटों से काफी परेशान रहे हैं. ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के साथ-साथ मुंबई में अपनी घरेलू टीम और फ्रेंचाइजी के लिए भी काफी क्रिकेट मिस किया है. सबसे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट के दौरान चोटिल हुए और उसके बाद से ही वह चोट से जूझ रहे हैं. शार्दुल ठाकुर इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे. हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह मैच से बाहर हुए थे. ऑलराउंडर इस साल भी चोट से परेशान रहा है और उन्होंने इस साल भी कई मैच मिस किए हैं, जिसमें कुछ बड़े मैच भी शामिल हैं.

शमी के डॉक्टर ने की सर्जरी

 

बता दें कि शार्दुल को ये चोट आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए भी दर्द दे रही थी. लेकिन शार्दुल ने पूरा टूर्नामेंट इंजेक्शन लेकर खेला. हालांकि बाद में चोट ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया. बता दें कि शार्दुल का इलाज उसी डॉक्टर ने किया है जिन्होंने मोहम्मद शमी की सर्जरी की थी. शार्दुल ठाकुर को आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए देखा गया था. इस ऑलराउंडर का लीग में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मैचों में 9.76 की इकॉनमी और 61.80 की खराब औसत से सिर्फ 5 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

T20 WC 2024: 'मैं रोहित शर्मा से पूछूंगा कि उन्होंने बुमराह के साथ ऐसा क्यों किया',कप्तान पर भड़के कपिल देव, कहा- ऐसा नहीं किया तो मैच फिसल जाएगा

IND vs USA मैच से पहले आर अश्विन ने अमेरिकी खिलाड़ी के लिए बजाई तालियां, खास मैसेज भी किया पोस्‍ट

IND vs USA: 'कोहली अगर आग हैं तो मैं भी आग हूं', अमेरिकी तेज गेंदबाज ने विराट को दी मैच से पहले चेतावनी