टीम इंडिया को जून में मिलेगा चीफ सेलेक्टर, 4 महीने बाद भरी जाएगा पोस्ट, किसे मिलेगा जिम्मा?

टीम इंडिया को जून में मिलेगा चीफ सेलेक्टर, 4 महीने बाद भरी जाएगा पोस्ट, किसे मिलेगा जिम्मा?

Indian Team Chief Selector: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) को जून के महीने में मुख्य चयनकर्ता मिल सकते हैं. बीसीसीआई जून में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले यह नियुक्ति कर सकती है. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से चीफ सेलेक्टर की पोस्ट खाली है. उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद 17 फरवरी को पद छोड़ दिया था. चेतन शर्मा को जनवरी 2023 में ही दोबारा चीफ सेलेक्टर बने थे. उनके इस्तीफे के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली है लेकिन बाकी के चयनकर्ताओं ने मिलकर ही टीम घोषित की थी.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. इसके बाद अफगानिस्तान से भिड़ना है. अफगान टीम से तीन मैच की सीरीज होनी है. भारत पहली बार वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा. बोर्ड को उम्मीद है कि इस सीरीज से पहले सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन का ऐलान कर दिया जाएगा. आमतौर पर चीफ सेलेक्टर वरिष्ठता के आधार पर चुना जाता है. अभी के पैनल में भारत के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास कार्यवाहक चेयरमैन की भूमिका निभा रहे हैं. अभी यह तय नहीं है कि क्या उन्हें ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर किसी नए शख्स को इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाएगा. सेलेक्शन पैनल में नॉर्थ जोन के प्रतिनिधि को भी चुना जाना है. चेतन नॉर्थ जोन से ही आते थे और उनकी जगह भरी जानी है.

 

वर्ल्ड कप और एशिया कप पर सरकार के फैसले का इंतजार


इस बीच, 2023 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के शहर पर अभी फैसला होना है. साथ ही एशिया कप 2023 में शामिल होने को लेकर भी अंतिम फैसला होना है. इन दोनों ही मामलों में बीसीसीआई भारत सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रही है. पीटीआई के अनुसार, सभी सदस्य इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं और आखिरी फैसला बाद में ही लिया जाएगा. यह तय है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में कराए जा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच
टीम इंडिया को जून में मिलेगा चीफ सेलेक्टर, 4 महीने बाद भरी जाएगा पोस्ट, किसे मिलेगा जिम्मा?
PBKSvsGT: 'यह सबसे बुरा है, इससे नीचे नहीं जा सकते', गुजरात टाइटंस के 'आइसमैन' ने इन शब्दों से बढ़ाया यश दयाल का जोश