IPL 2024: रोहित शर्मा के दोस्त ने मुंबई इंडियंस छोड़कर थामा राजस्थान रॉयल्स का दामन, तो अंबानी की टीम ने भी चल दी बड़ी चाल

IPL 2024: रोहित शर्मा के दोस्त ने मुंबई इंडियंस छोड़कर थामा राजस्थान रॉयल्स का दामन, तो अंबानी की टीम ने भी चल दी बड़ी चाल
राजस्थान से जुड़े बॉन्ड

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ी चाल चली थीमुंबई ने लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच बनाया थावहीं अब राजस्थान रॉयल्स ने भी शेन बॉन्ड को गेंदबाजी कोच बना दिया है

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 से पहले बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस के कोच को अपना बना लिया है. हम शेन बॉन्ड की बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को राजस्थान रॉयल्स ने अपना गेंदबाजी कोच बना दिया है.  रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को ये ऐलान किया. बॉन्ड गेंदबाजी कोच के साथ असिस्टेंट कोच की भूमिका में भी नजर आएंगे.

 

मुंबई इंडियंस ने पहले ही चल दी थी बड़ी चाल

 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने बयान में कहा कि, हम न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर का स्वागत करते हैं. शेन महान तेज गेंदबाजों की सूची में आते हैं. उनके पास काफी ज्यादा अनुभव और ज्ञान है. वो इस बिजनेस में बेस्ट हैं. उन्होंने आईपीएल और इंटनरेशनल लेवल पर काम किया है. वो ऐसे शख्स हैं जो समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे. हम उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

 

वहीं शेन बॉन्ड ने कहा कि, वो संजू सैमसन की टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं. उम्मीद करता हूं कि मेरे साथ ये टीम अच्छा करे. गेंदबाजी यूनिट में युवा और अनुभव का शानदार कॉम्बिनेशन है और ऐसे में इन लोगों के साथ काम करने में काफी ज्यादा मजा आएगा.


ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में आया सवा 6 फीट का तूफानी बॉलर, साउथ अफ्रीका में जन्मा, पिता जिम्बाब्वे के गेंदबाज

World Cup 2023: लगातार पांच मैच जीती टीम इंडिया, जानिए बचे चार मुकाबले कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगा भारत, ये रहा पूरा शेड्यूल