Shreyas Iyer, IPL 2024: श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2024 खेलने पर बड़ी अपडेट आई है. दरअसल बैक इंजरी के चलते अय्यर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी दो दिन मैदान पर नहीं उतरे. अब आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अय्यर को फिट घोषित कर दिया गया है. वो आईपीएल खेल सकते हैं, मगर इसके साथ ही उनके सामने एक शर्त भी रखी गई है. जिसे अगर वो नजरअंदाज करते हैं, तो उन्हें भारी पड़ सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अय्यर को फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय अपने पैर को ज्यादा आगे ना निकालने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार नेशनल क्रिकेट एकेडमी से परामर्श के बाद अय्यर मुंबई में एक स्पाइन स्पेशलिस्ट के पास गए थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें इस एहतियात के साथ खेलने के लिए फिट घोषित किया कि उन्हें अपने पैरों को स्ट्रेच करते वक्त ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. डॉक्टर ने उन्हें डिफेंड करते हुए पैरों को आगे की तरफ स्ट्रेच ना करने की सलाह दी.
पीठ दर्द से परेशान श्रेयस अय्यर
अय्यर अगर डॉक्टर की सलाह को नजरअंदाज करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वो फिर से चोटिल हो सकते हैं. केकेआर कप्तान अय्यर फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं और वो इस सीजन टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा