KL Rahul : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन और रिटेंशन पॉलिसी को लेकर तमाम चर्चाओं का दौर जारी है. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल मालिकों को लेकर बड़ा राज खोला. राहुल का मानना है कि आईपीएल में टीम के मालिक एक बिजनेसमैंन लोग होते हैं और वो किसी खिलाड़ी को डेटा के आधार पर सेलेक्ट करते हैं लेकिन उससे इस बात की गारंटी नहीं होती है कि खिलाड़ी का प्रदर्शन पूरे सीजन वैसा ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :-