IPL 2026 ऑक्शन कब होगा और क्या है रिटेंशन का आखिरी दिन?
आईपीएल 2026 की नीलामी विदेश में होगी या नहीं, इसे लेकर अभी कोई संकेत नहीं मिला है. दरअसल पिछले दो सीजन के लिए नीलामी विदेशी में हुई थी.पहले दुबई (2023) और फिर सऊदी अरब के जेद्दा (2024) में. फ्रेंचाइज सोर्स का कहना है कि अगर बीसीसीआई भारत में ही मिनी ऑक्शन आयोजित करने का फैसला करता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.
रिटेंशन की आखिरी दिन कब है?
वहीं रिटेंशन की डेडलाइन 15 नवंबर के आसपास हो सकती है. तब तक फ्रेंचाइज़ियों को उन खिलाड़ियों के नाम देने होंगे, जिन्हें वे नीलामी से पहले रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि बड़े लेवल पर बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं. बस चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के, जो पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रहे थे.
चेन्नई सुपर किंग्स किन प्लेयर्स को कर सकती है रिलीज?
चेन्नई सुपर किंग्स दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन और डेवोन कॉनवे को भी रिलीज कर सकती है. आर अश्विन के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में पहले ही 9.75 करोड़ रुपये जुड़ चुके हैं