पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में पांच विकेट से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. डबलिन में खेले गए मुकाबले बाबर आजम की 57 रन की पारी के दम पर मेहमान टीम ने छह विकेट पर 182 रन बनाए. आयरलैंड ने एंडी बालबर्नी के 77 रन के दम पर एक गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. इससे वह सीरीज में 1-0 से आगे हो गया. पाकिस्तान और आयरलैंड टी20 क्रिकेट में 15 साल बाद आमने-सामने हुए थे. इससे पहले दोनों की टक्कर 2009 वर्ल्ड टी20 में हुई थी. आयरलैंड ने पहली बार पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में हराया है. अभी आईसीसी रैंकिंग में वह 11वें नंबर पर है तो पाकिस्तान सातवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें
Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी
अब इंग्लैंड में नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? लगातार दो खिताबी मुकाबले हारने के बाद BCCI ने ICC से ऐसा क्या कह दिया