इशान किशन और श्रेयस अय्यर को दोबारा मिल सकता है कॉन्ट्रेक्ट, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया रास्ता

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को दोबारा मिल सकता है कॉन्ट्रेक्ट, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया रास्ता
श्रेयस अय्यर और इशान किशन

Highlights:

Shreyas Iyer and Ishan Kishan : श्रेयस अय्यर और इशान किशन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

Shreyas Iyer and Ishan Kishan : अय्यर और इशान को कैसे मिलेगा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट ?

Shreyas Iyer and Ishan Kishan : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जबसे अपने सलाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है. तबसे इशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से बवाल मचा हुआ है. इन दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से जहां बाहर रखा गया. वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों के दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने का रास्ता भी सामने आया है. अगर आईपीएल के बाद दोनों बीसीसीआई की इस बात को मानते हैं तो फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अपनी जगह वापस बना सकते हैं.

 

इशान और अय्यर ने क्या किया ?


बीसीसीआई के सलाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को फायदा हुआ. वहीं टेस्ट टीम इंडिया से अलग होने के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने और आईपीएल 2024 सीजन की तैयारी करने के चलते बीसीसीआई ने इशान किशन और श्रेयस अय्यर का पत्ता सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से साफ़ कर दिया. अय्यर बोर्ड के जहां ग्रेड बी में शामिल थे वहीं इशान का नाम ग्रेड सी में शामिल था. लेकिन नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दोनों खिलाड़ियों का नाम गायब रहा.

 

अब ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार भारत के चयनकर्ता इशान किशन द्वारा टेस्ट टीम इंडिया से दूरी बनाकर आईपीएल 2024 सीजन के लिए अपनी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. जबकि इस दौरान इशान ने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली. इसके साथ ही अय्यर ने फिट होने के बावजूद ना सिर्फ टेस्ट टीम इंडिया से दूरी बनाई बल्कि मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच भी नहीं खेला. लेकिन अब वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलने को तैयार हैं. अय्यर और इशान की इसी गलती के चलते बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर रखा.

 

बोर्ड के एक सूत्र ने दोनों खिलाड़ियों के लिए वापसी का रास्ता सुझाते हुए कहा, 


चयनकर्ताओं को इन दोनों खिलाड़ियों की योग्यताओं पर संदेह नहीं है. लेकिन अगर एनसीए में आप फिट है और आप खुद को भारत की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रखते हैं तो फिर आप कैसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हासिल कर सकते हैं.

 

सूत्र ने आगे कहा, 


अब आईपीएल 2024 सीजन के बाद अगर उनका चयन टीम इंडिया में होता है और वह प्रो रेटा (3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20I) के आधार पर नंबर ऑफ़ मैचों की डिमांड पूरी करते हैं तो उन्हें फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को BCCI Contract नहीं मिलने से क्या और कितना नुकसान होगा?

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...
तिलक वर्मा ने IPL 2024 से पहले उड़ाई मौज, 44 गेंद में कूटे 91 रन, चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए, हार्दिक के बिना भी जीती रिलायंस की टीम