धोनी का राजदार अब टीम इंडिया के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत, टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बना

धोनी का राजदार अब टीम इंडिया के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत, टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बना
बाउंड्री जाने के बाद जैकब ओरम का रिएक्शन

Story Highlights:

जैकब ओरम को न्यूजीलैंड का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया हैओरम के पास कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज जैकब ओरम को पुरुष टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है. उन्हें ये जिम्मेदारी आगे के दौरे के लिए दी गई है. ओरम न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर हैं जिन्हें ये कोचिंग रोल शेन जर्गेंसेन के जाने के बाद मिली है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शेन ने अपना पद छोड़ दिया था. बता दें कि ओरम को पहली बार कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. इससे पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी दौरे पर भी बॉलिंग कसंल्टेंट रह चुके हैं. वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान वो ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. नए गेंदबाजी कोच अपना पद 7 अक्टूबर को संभालेंगे.

 

खिलाड़ी के तौर पर ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 60, 173 और 19 विकेट लिए हैं. वहीं ओरम आईपीएल में भी खेल चुके हैं जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शामिल हैं. उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच साल 2013 में खेला था.

 

न्यूजीलैंड के रेड बॉल सीजन की बात करें तो टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में इकलौता टेस्ट खेलना है. इसके बाद टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का हिस्सा होगी.

 

ये भी पढ़ें-

13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल मैच हारने के बाद जब प्रकाश पादुकोण लक्ष्य सेन को कोस रहे थे तब दीपिका पादुकोण ने फोन कर क्या कहा अब हुआ खुलासा

टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे भारतीय धुरंधर का छलका दर्द, कहा-एक साल से रनों का ढेर लगा रहा हूं, लेकिन जानता हूं कि...