टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद धुरंधर ख्लिााड़ी ने दोबारा खेलने का फैसला लेकर खलबली मचा दी है. एक साल के बाद इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 42 साल के एंडरसन ने डर्बीशर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप के अगले मुकाबले में लंकाशर की जर्सी पहने नजर आएंगे. एंडरसन के लिए यह एक शानदार वापसी होगी, जिन्होंने लगभग एक साल पहले लॉर्ड्स में इंग्लैंड क्रिकेट को अलविदा कहा था.
एंडरसन के आने से लंकाशर हुई मजबूत
एंडरसन की टीम में मौजूदगी से टीम को का उत्साह जरूर बढ़ेगा. पिछले साल यानी 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच एंडरसन का इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच था. सीमित ओवर क्रिकेट से तो वह साल 2015 से ही दूर थे. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से एंडरसन नेशनल टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.इस साल के शुरुआत में उन्होंने लंकाशर के साथ एक साल का करार किया था.
एंडरसन का करियर
हालाँकि चोट के कारण वह शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाए थे, मगर अब वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. एंडरसन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए थे.उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट लिए. सिर्फ दो गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने एंडरसन से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए है. उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले, जो सचिन तेंदुलकर (200) के बाद दूसरे नंबर पर है. कुल मिलाकर उन्होंने 298 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.52 की औसत से 1126 विकेट लिए हैं.