Jonny Bairstow Comeback: आईपीएल 2023 छोड़ने वाले अंग्रेज ने मचाया बवाल, वापसी वाले मैच में 97 रन उड़ाकर किया धमाका

Jonny Bairstow Comeback: आईपीएल 2023 छोड़ने वाले अंग्रेज ने मचाया बवाल, वापसी वाले मैच में 97 रन उड़ाकर किया धमाका

जॉनी बेयरस्टो ने चोट से वापसी करते ही फिर से रन बरसाना शुरू कर दिया है. उन्होंने यॉर्कशर की सैकंड इलेवन की ओर से खेलते हुए 88 गेंद में 97 रन की धमाकेदार पारी खेली. साल 2022 में चोटिल होने के बाद वे पहली बार बैटिंग करने के लिए उतरे थे और इससे दिखा दिया कि इस साल भी उनकी विस्फोटक पारियां देखने को मिल सकती है. 33 साल के जॉनी बेयरस्टो ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए टेस्ट में कमाल कर दिया था. उन्होंने तब 75.66 की औसत और लगभग 100 के आसपास स्ट्राइक रेट से 681 रन बनाए थे. इसमें चार शतक शामिल थे. उनके यह रन न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ आए थे.

यॉर्कशर सैकंड इलेवन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नॉटिंघमशर सैकंड इलेवन के खिलाफ 13 चौके व दो छक्के उड़ाए. वे महज तीन रन से शतक से चूक गए. उन्हें ऑली स्टोन ने आउट किया. बेयरस्टो को पारी की शुरुआत में जीवनदान भी मिला था. स्टोन की गेंद पर ही उनका कैच छोड़ा गया था. इस मुकाबले में वे कीपिंग भी करेंगे. उनका इस तरह से खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ी अच्छी खबर होगी. उसे जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. बेयरस्टो आईपीएल 2023 में खेलने वाले थे मगर फिर उन्होंने नाम वापस ले लिया. वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. बेयरस्टो ने इंग्लैंड के आगामी टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए ही आईपीएल से हाथ वापस खींचे थे. 

 

 

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने जिसे 8 करोड़ रुपये देकर लिया, लगाई थी कहर बरपाने की उम्मीद, वो बना मुसीबत, बार-बार तोड़ रहा दिल

हार्दिक पंड्या ने जिसे टीम इंडिया में कराया डेब्यू, उसे नहीं खिला रहे आईपीएल, 7 मैचों से बेंच पर बैठा रखा