टी20 वर्ल्ड कप के चंद दिनों बाद गरजा नाइट राइडर्स का बल्लेबाज, RCB के पूर्व गेंदबाज का बनाया मजाक, ठोका धुआंधार शतक

टी20 वर्ल्ड कप के चंद दिनों बाद गरजा नाइट राइडर्स का बल्लेबाज, RCB के पूर्व गेंदबाज का बनाया मजाक, ठोका धुआंधार शतक
एसेक्स के बल्लेबाज माइकल पेपर

Highlights:

माइकल पेपर ने टी20 ब्लास्ट 2024 में जड़ा अपना दूसरा शतक

माइकल पेपर ने ससेक्स के खिलाफ खेली नाबाद 120 रन की पारी

अबू धाबी नाइट राइडर्स के बल्लेबाज माइकल पेपर ने टी20 ब्लास्ट 2024 में दमदार शतक ठोका. आरसीबी के पूर्व गेंदबाज टाइमल मिल्स की अगुआई वाली ससेक्स के खिलाफ 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पेपर ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली. काउंटी ग्राउंड होव में पेपर ने अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान नौ चौके और 9 छक्के लगाए. उनकी इस पारी के दमपर एसेक्स ने 208 रनों के विशाल टारगेट को भी नौ गेंद पहले रहते हासिल कर लिया. यह टी20 ब्लास्ट 2024 में माइकल पेपर का दूसरा शतक था. उनके शतक के दम पर एसेक्स ने 5 विकेट से बाजी मारी.

 

ससेक्स ने दिया बड़ा टारगेट

 

एसेक्स के कप्तान साइमन हार्मर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डैनियल ह्यूजेस और हैरिसन वार्ड ने ससेक्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन शेन स्नेटर की गेंदबाजी ने 54 रन के स्कोर पर उनकी साझेदारी को तोड़ दिया. वार्ड चौथे ओवर में 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. डैनियल ह्यूजेस 43 गेंदों में 81 रन बनाकर स्टंप आउट हुए. उन्होंने इस पारी के दौरान आठ चौके और पांच छक्के जड़े. इसके बाद टॉम अलसोप ने 14 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ क्लार्क 53 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे और ससेक्स का स्कोर 207 रन जा पहुंचा.

 

पेपर की दमदार पारी 

 

रन चेज में एसेक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओली रॉबिन्सन ने एडम रॉसिंगटन के रुप में पहला झटका दिया. लेकिन इसके बाद पेपर ने एक छोर को संभाल कर रखा. उन्होंने 16वें ओवर में छक्का लगाकर 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अंत में 26 साल के माइकल पेपर 120 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम की जीत दिलाई. बता दें कि टी20 ब्लास्ट 2024 में कुल 18 टीमें खेल रही हैं. इन 18 टीमों को 9-9 के ग्रुप में बांटा गया है. एसेक्स अब इस जीत के बाद 12 मैचों में 15 अंकों के साथ साउथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है. वहीं ससेक्स की टीम 12 मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-15 गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन किस नंबर पर हैं? लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल

जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह