IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul haq) को लाइव शो में एमएस धोनी की तारीफ करना महंगा पड़ गया. लाइव शो में धोनी की तारीफ करने पर उनके पुराने जख्म भी हरे हो गए. लाइव शो में एंकर ने उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया. पाकिस्तान क्रिकेट शो द पवेलियन में मिस्बाह को एंकर ने ट्रोल कर दिया.
उन्होंने शो में परफेक्शन के साथ पार्ट टाइम गेंदबाज के इस्तेमाल पर धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की, मगर उनकी बात को एंकर ने बीच में काटते हुए उन्हें 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जोगिंदर शर्मा के ओवर की याद दिला दी. शो में मिस्बाह ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वो परफेक्शन के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजों का इस्तेमाल करने के मास्टर थे. उन्होंने कहा-
धोनी जिस तरह के विकेटकीपर थे, वो कई दफा अपने आधे बॉलर से भी वो काम ले लेते थे, जो बाकी अपने पूरे बॉलर से नहीं ले पाते.
इसी बीच एंकर ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा-
आपसे बेहतर कौन जान सकता है.
पाकिस्तान को जीत के करीब लेकर आ गए थे मिस्बाह
एंकर ने मिस्बाह को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली दर्दनाक हार की भी याद दिला दी. मिस्बाह कुछ अच्छे शॉट लगाकर पाकिस्तान को लगभग जीत के करीब लेकर आ गए थे, मगर इसके बाद भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने आखिरी ओवर जोगिंदर को देकर पासा ही पलट दिया. भारतीय ऑलराउंडर के ओवर की पहली गेंद वाइड रही. दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद तो पाकिस्तान को पहली टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए आखिरी चार गेंदों पर महज छह रन की जरूरत थी.
धोनी ने जोगिंदर के दम पर पलटा पासा
भारतीय फैंस के चेहरे पर निराशा छा गई थी, मगर जोगिंदर की अगली गेंद पर मिस्बाह ने बड़ा शॉट लगा दिया, जिसकी जरूरत नहीं थी और बाउंड्री पर एस श्रीसंत ने उनका कैच लपक लिया. पाकिस्तान पांच रन से फाइनल हार गया. पहले टी20 वर्ल्ड कप का ताज भारत के सिर पर सजा. मिस्बाह उस हार से बुरी तरह से टूट गए थे, जिसकी याद एक बार फिर एंकर ने दिला दी. शो में मिस्बाह ने धोनी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि मोहम्मद रिजवान भी धोनी की तरह के खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: टीम इंडिया के साथ अंपायर ने की बड़ी गड़बड़ी! जो रूट ने फायदा उठाकर ठोक दिया शतक
IND vs ENG, Akash Deep : आकाश दीप डेब्यू मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, 3 विकेट लेने के बाद कहा - पिता और भाई को खोने के बाद…