Mohammed Shami, T20 world cup 2024: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगभग टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जय शाह के बयान ने ये साफ कर दिया है. दरअसल शमी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर हैं. हाल में लंदन में उनके टखने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वो आईपीएल से बाहर हो गए थे, मगर अब उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की खबर आ रही है.
क्रिकइंफो के अनुसार जय शाह ने उनकी वापसी की तारीख के बारे में भी बताया. जय शाह ने साफ साफ बताया दिया है कि शमी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं. शाह का कहना है कि शमी के बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी की उम्मीद की जा रही है.
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर शमी
शमी चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाए थे. इतना ही नहीं आईपीएल से भी वो बाहर हो गए. उन्होंने भारत के लिए पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल कर दिया था.
भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. शाह ने कहा-
शमी की सर्जरी हो गई है और वो भारत लौट आ गए हैं. उनकी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हो सकती है.
पीएम मोदी ने भी शमी के लिए की थी दुआ
शमी की सर्जरी फरवरी के आखिर में हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर करके अपनी सर्जरी की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही और उन्हें रिकवरी में कुछ वक्त लगेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी शमी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ की थी. उन्होंने भरोसा जताया था कि वो मजबूती से चोट से उबर जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: ऋषभ पंत खेलेंगे T20 World Cup 2024! बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बता दिया पूरा प्लान