एमएस धोनी का ऐसा डांस शायद ही कभी देखा हो, अनंत अंबानी के साथ जमाया रंग, रेशमी दुपट्टा लेकर ठुमके लगाए, Video

एमएस धोनी का ऐसा डांस शायद ही कभी देखा हो, अनंत अंबानी के साथ जमाया रंग, रेशमी दुपट्टा लेकर ठुमके लगाए, Video
अनंत केे साथ डांस करते एमएस धोनी

Story Highlights:

एमएस धोनी ने अनंत अंबानी के साथ जमकर किया डांस

अनंत की बारात में धोनी ने जमाया रंग

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में हार्दिक पंड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव समेत सभी क्रिकेटर्स ने जमकर मस्‍ती की. यहां तक कि अनंत की बारात में एमएस धोनी का ऐसा रूप दिखा, जो फैंस ने इससे पहले शायद ही कभी देखा हो. बारात में रंग जमाने के मामले में वो भी पीछे नहीं रहे. उन्‍होंने तो ऐसा रंग जमाया कि बाकी सब पीछे रह‍ गए. धोनी को जिसने भी इस अंदाज में देखा, बस देखता ही रहा. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने बारात में रेशमी दुपट्टे के साथ अनंत के साथ जमकर ठुमके लगाए और उनकी पत्‍नी साक्षी और भारतीय स्‍टार इशान किशन ने भी उनका बखूबी साथ दिया. धोनी को शायद ही फैंस ने कभी इतनी मस्‍ती में डांस करते हुए देखा. फैंस उनके डांस को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

बारात में पंड्या भी छाए


हार्दिक पंड्या ने भी अनंत की बारात में महफिल जमा दी. उन्‍होंने तो रणवीर सिंह और अनन्‍या पांडे के साथ जमकर डांस किया. पंड्या ने तो स्‍टेज पर चढ़कर बारात का माहौल भी बदल दिया. भारतीय ऑलराउंड के जोश को देखकर तो हर एक बाराती के कदम थिरकने लगे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगी टी20 सीरीज, जानिए पूरा कार्यक्रम

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से ओलिंपिक की शुरुआत, लेकिन रग्बी और फुटबॉल के साथ ये 4 खेल पहले ही हो जाएंगे शुरू, जानें क्या है कारण