एमएस धोनी ने युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट तो फैंस ने क्यों कहा-बाइक सर्विसिंग मांग रही है, Video viral

एमएस धोनी ने युवा क्रिकेटर को दी लिफ्ट तो फैंस ने क्यों कहा-बाइक सर्विसिंग मांग रही है, Video viral

Highlights:

एमएस धोनी रांची में परिवार के साथ समय बिता रहे हैंरांची में ट्रेनिंग सेशन के बाद यंग क्रिकेटर को लिफ्ट दीधोनी अपनी फेवरेट बाइक चलाते नजर आए

एमएस धोनी क्रिकेट से भले ही अब थोड़े दूर हो गए हैं, मगर फैंस के दिलों पर अब भी उनका राज है. अक्‍सर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं और उनका हर वीडियो दिल जीतने वाला होता है. वो कभी स्‍थानीय भाषा में रास्‍ता पूछते हुए नजर आते हैं तो कभी फैंस के लिए बीच रास्‍ते पोज देते हुए दिखते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो ये साबित करता है कि यंग प्‍लेयर्स में भी वो कितने पॉपुलर हैं. इतना ही नहीं यंग प्‍लेयर्स का भी वो कितना ख्‍याल रखते हैं. धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिए काफी वक्‍त हो गया है और अब वो सिर्फ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए ही बल्‍ला हाथ में उठाते हैं, मगर उनकी तैयारी सालभर चलती रहती है.

 

मौका मिलते ही धोनी रांची के स्‍टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंच जाते हैं. यंग प्‍लेयर्स के साथ उनका जो वीडियो वायरल हुआ, वो रांची में ट्रेनिंग सेशन के बाद का है. उन्‍होंने एक यंग प्‍लेयर को अपनी बाइक पर लिफ्ट दी. लिफ्ट पाकर यंग प्‍लेयर की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने बाइक पर धोनी के पीछे बैठकर उस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो पर तो फैंस ने कमाल का रिएक्‍शन दिया. धोनी के साथ यंग प्‍लेयर के उस सफर को उसका ड्रीम सफर बताया जा रहा है. हालांकि धोनी को फैंस से बाइक की सर्विस कराने की भी सलाह मिली.

 

 

 

क्‍यों मिली सर्विस की सलाह?

 

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने अपनी फेवरेट और विंटेज बाइक पर यंग क्रिकेटर को लिफ्ट दी, मगर फैंस अब उन्‍हें बाइक की सर्विस कराने के लिए कह रहे हैं, क्‍योंकि बाइक से काफी धुआं निकल रहा था. वैसे धोनी के फैंस ये बात भी बखूबी जानते होंगे कि वो अपनी बाइक का कितना ख्‍याल रखते हैं और अपनी बाइक्‍स के लिए तो वो खुद ही मैकेनिक भी बन जाते हैं. धोनी यूएसए से लौटने के बाद रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पिछले सप्‍ताह वो अमेरिका में नजर आए थे. धोनी अमेरिका  के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से भी मिले और उनके साथ गोल्‍फ भी खेला. वो यूएस ओपन में कार्लोस एल्‍कारेज और एलेक्‍जेंडर ज्‍वेरेव का मैच देखने भी गए थे.

 

 

 

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान की फूटी किस्मत! पहले हुए एशिया कप से बाहर, अब स्टार पेसर मिस कर सकता है वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबले

Ms Dhoni: बेहद बड़ा है धोनी का फॉर्म हाउस, मोटरसाइकिल पर बिठाकर गार्ड को देते हैं मेन गेट तक लिफ्ट, पुराना VIDEO वायरल