वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) को हाल ही में रांची की सड़कों पर देखा गया. धोनी को अक्सर किसी स्पेशल बाइक और कार में जाते हुए देखा जाता है. लेकिन इस बार माही साल 1980 की रोल्स रॉयस में घूमते हुए नजर आए. सब जानते हैं कि धोनी को लक्जरी कार और बाइक्स का कितना शौक है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया से दूर रहते हैं धोनी
धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं. ऐसे में फैंस को पता नहीं चल पाता कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है. हाल ही में धोनी को अपने पालतू डॉग्स के साथ जन्मदिन मनाते हुए देखा गया था. दूसरे क्रिकेटर्स की तरह धोनी न तो ज्यादा फोटो और न ही वीडियो शेयर करते हैं.
रखा है करोड़ों का बाइक्स और कार कलेक्शन
धोनी की दीवानगी बाइक्स और कार को लेकर कैसी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास 15 हाई एंड कार और 70 बाइक्स हैं. इसमें कावासाकी निंजा, डुकाटी, हार्ले डेविडसन और बाकी के ब्रैंड्स शामिल हैं. वहीं रोल्स रॉयस भी धोनी के कलेक्शन में शामिल है. इसके अलावा कुछ दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी धोनी के गराज में गए थे और उन्होंने उनकी बाइक्स और कार की कलेक्शन दिखाई थी. प्रसाद ने कहा था कि, ये किसी शोरूम से कम नहीं है.
धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को फाइनल में मात दिया था. धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. धोनी एक बार इंस्टाग्राम पर कोई फोटो या वीडियो डालते हैं तो उसपर लाखों लाइक्स आते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: मौसम का हाल जानने के लिए रोहित शर्मा ने खोली ड्रेसिंग रूम की खिड़की, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बाढ़
बड़ी खबर: BCCI ने किया 3 देशों के खिलाफ टीम इंडिया की सीरीज का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 16 मैचों में होगी टक्कर