Fastest T20I Hundred: 22 साल के खिलाड़ी ने जड़ा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fastest T20I Hundred: 22 साल के खिलाड़ी ने जड़ा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेन निकोल लोफ्टी ईटन

Highlights:

Fastest T20I Hundred: नामीबिया के बल्लेबाज ने सबसे तेज टी20 शतक ठोक दिया है

Fastest T20I Hundred: जेन निकोल लॉफ्टी-ईटन ने सिर्फ 33 गेंदों पर ये शतक पूरा किया

नामीबिया के यान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने टी20 इंटरनेशनल (T20I) इतिहास में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. केवल 33 गेंदों पर इस बल्लेबाज ने शतक पूरा किया. लॉफ्टी-ईटन ने नेपाल के कुशल मल्ला के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने 2023 में एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों पर ये रिकॉर्ड बनाया था. लॉफ्टी ने ये पारी नेपाल के खिलाफ ही खेली. मल्ला इस दौरान अपना रिकॉर्ड टूटता हुआ देख रहे थे लेकिन वो कुछ नहीं कर सकते थे.

 

 

 

 

इस ऐतिहासिक दिन से पहले लॉफ्टी-ईटन टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते थे. उनका औसत सिर्फ 15.72 था और उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं था. इस रिकॉर्ड-तोड़ शतक के साथ वो अब सुर्खियों में आ गए हैं और टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा दिया है. सिर्फ लोफ्टी ईटन ही नहीं बल्कि ये नामीबिया क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है. इस पारी को अब सालों तक याद किया जाएगा. 

 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

 

1. यान निकोल लॉफ्टी - 33 गेंदों पर शतक (2024)

2.कुशल मल्ला- 34 गेंदों पर शतक (2023)

3. डेविड मिलर- 35 गेंदों पर शतक (2017)

4.रोहित शर्मा- 35 गेंदों पर शतक (2017)

मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन ठोके. टीम की तरफ से मनल करुगर ने 59 और लॉफ्टी ईटन ने 101 रन की पारी खेली. नेपाल की टीम को 207 रन का लक्ष्य मिला है. हालांकि नेपाल की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 186 रन पर ढेर हो गई और इस तरह नामीबिया ने 20 रन से ये मुकाबला जीत लिया.
 

 

ये भी पढ़ें:

BCCI का बड़ा ऐलान, बढ़ाई जाएगी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी, एक मैच के मिलेंगे इतने पैसे

Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को WTC चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से नहीं मिल पाएगा फेयरवेल मैच