विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में भी नहीं छोड़ा नवीन-उल-हक का पीछा, अफगानिस्तानी गेंदबाज ने कहा- बस करो यार, कुछ नया ढूंढो

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में भी नहीं छोड़ा नवीन-उल-हक का पीछा, अफगानिस्तानी गेंदबाज ने कहा- बस करो यार, कुछ नया ढूंढो
नवीन और कोहली के बीच आईपीएल 2023 में लड़ाई हो गई थी

Highlights:

कोहली के नाम से परेशान हुए नवीन उल हक

नवीन की टीम ने किया प्रैंक

विराट कोहली और नवीन उल हक अब अच्‍छे दोस्‍त बन चुके हैं. आईपीएल 2023 में दोनों मैदान पर भिड़ गए थे, जिसके बाद अफगानिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी ट्रोल भी हुए. हालांकि वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान दोनों ने मनमुटाव को दूर करके एक दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद से ही दोनों अच्‍छे दोस्‍त बन गए हैं. कोहली भले ही नवीन के दोस्‍त बन गए, मगर उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा.

 

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस रॉयल्स ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोहली के साथ नवीन और उनके खट्टे-मीठे रिश्ते को दिखाया गया है. सीपीएल 2024 से पहले बारबाडोस रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम ने पूरी घटना का एक मेजदार वीडियो बनाया. वीडियो के शुरुआत में नवीन अपना फोन चेक करते हुए नजर आ रहे हैं,  जिसमें उन्हें फेमस यूट्यूबर आईशोस्पीड की रील दिखाई देती है, जिसमें वो कोहली के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं.  दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने परेशान होकर इसके बाद अपना फोन लॉक कर दिया और उठकर चलने लगते हैं, तभी दीवार पर 'बेन स्टोक्स' लिखा हुआ दिखा.

 

वीडियो के आखिर में नवीन ने अपने होटल के रिशेप्‍शन पर फोन लगाकर पूछा कि वो किस चैनल पर CPL देखते हैं. जिसका जवाब उन्‍हें मिलता है 'चैनल नंबर 18'. दरअसल कोहली भी नंबर 18 की जर्सी पहनते हैं. 18 नंबर सुनकर नवीन ने फोन डिस्‍कनेक्‍ट कर दिया और कहा-

 

बस करो यार, अब कुछ तो नया ढूंढो.

 

नवीन का ये मजेदार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज शुक्रवार 30 अगस्‍त से होगा. लीग का ओपनिंग मैच में एंटीगा-बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं बारबाडोस रॉयल्स अपना ओपनिंग मैच  एंटीगा-बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें-

 

13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज मेडल मैच हारने के बाद जब प्रकाश पादुकोण लक्ष्य सेन को कोस रहे थे तब दीपिका पादुकोण ने फोन कर क्या कहा अब हुआ खुलासा

टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे भारतीय धुरंधर का छलका दर्द, कहा-एक साल से रनों का ढेर लगा रहा हूं, लेकिन जानता हूं कि...