वेस्ट इंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव, पूरन-होल्डर और मायर्स ने ठुकराया कॉन्ट्रेक्ट, टेस्ट-वनडे नहीं खेलेंगे!

वेस्ट इंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव, पूरन-होल्डर और मायर्स ने ठुकराया कॉन्ट्रेक्ट, टेस्ट-वनडे नहीं खेलेंगे!
निकोलस पूरन टी20 में वेस्ट इंडीज के कप्तान रहे हैं.

Highlights:

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 14 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

निकोलस पूरन, काइल मायर्स और जेसन होल्डर कुछ समय से वेस्ट इंडीज के लिए टी20 ही खेल रहे.

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने 2023-24 सीजन के लिए पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया. 2022 से 2023 सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार पर यह कॉन्ट्रेक्ट दिए गए हैं. नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 14 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन निकोलस पूरन, काइल मायर्स और जेसन होल्डर जैसे बड़े क्रिकेटर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से इनकार कर दिया. इन तीनों ने हालांकि आने वाले साल में वेस्ट इंडीज की ओर से टी20 इंटरनेशनल खेलने की हामी भरी है. पूरन और होल्डर पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट से दूरी बना रहे हैं. वे वेस्ट इंडीज के बजाए दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल रहे हैं. इन तीनों के केवल टी20 के लिए हामी भरने से ऐसा लगता है कि ये टेस्ट और वनडे से दूरी बना रहे हैं. पूरन के अलावा होल्डर और मायर्स विंडीज टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं.

 

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने चार नए पुरुष और दो महिला क्रिकेटर्स को कॉन्ट्रेक्ट दिया है. इसके तहत बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती, दाएं हाथ के बल्लेबाज केसी कार्टी, बाएं हाथ के बल्लेबाज टेगनरीन चंद्रपॉल व एलिक अथानजे शामिल हैं. महिला क्रिकेटर्स में ऑलराउंडर जाइदा जेम्स व शेनेटा ग्रिमंड शामिल हैं. 

 

वेस्ट इंडीज टीम के सेलेक्टर्स ने क्या कहा

 

वेस्ट इंडीज पुरुष टीम के मुख्य सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने कहा, 'तीनों फॉर्मेट में आने वाला साल व्यस्त रहने वाला है. हमने दोनों मुख्य कोच के साथ विस्तार से बात की. हम जिस रास्ते पर जाना चाहते हैं उसको लेकर साफ हैं. जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट ऑफर हुए हैं वो ऐसे हैं जो खेलने वाले हैं. हम पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विजेता बनने की चुनौती पेश करने के लिए टीम बना रहे हैं. हमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. वहीं वनडे में हम 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम बनाएंगे.'

 

वेस्ट इंडीज महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता एन ब्राउन-जॉन ने बताया, 'सेलेक्टर्स ने ऐसे खिलाड़ियों की पहचान की है जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं. हमने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने पर जोर दिया है. हमारे सामने कई हाई-प्रोफाइल सीरीज और बड़े टूर्नामेंट हैं.'

 

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी

 

पुरुष टीम
1. एलिक अथानजे 2. क्रेग ब्रेथवेट 3. केसी कार्टी 4. टेगनरीन चंद्रपॉल 5. जोशुआ डासिल्वा 6. शे होप 7. अकील हुसैन 8. अल्जारी जोसफ 9. ब्रेंडन किंग 10. गुडाकेश मोती 11. रॉवमैन पॉवेल 12. केमार रोच 13. जायडन सील्स 14. रोमारियो शेफर्ड.

 

महिला टीम

1. आलिया एलन 2. शेमेन केंपबेल 3. शमीलिया कॉनेल 4. एफी फ्लेचर 5. चेरी एन फ्रेजर 6. शबिका गजनबी 7. शेनेटा ग्रिमंड 8. जेनिलिया ग्लासगो 9. शिनेल हेनरी 10. जाइदा जेम्स 11. मेंडी मांगरु 12. हैली मैथ्यूज 13. करिश्मा रामहरक 14. स्टेफनी टेलर 15. रशदा विलियम्स.

 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला
'गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप...', फाफ डुप्लेसी ने भारत के वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने पर क्या कह दिया?
IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20I पर बारिश ने फेरा पानी, टॉस के लिए भी मैदान में नहीं आ सके कप्तान