2 साल पहले भारत के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 1 मैच में मिला मौका, पुराने दिन याद कर फोटो के साथ किया अब दर्द बयां

2 साल पहले भारत के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 1 मैच में मिला मौका, पुराने दिन याद कर फोटो के साथ किया अब दर्द बयां

साल 2021 में जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई तब उस दौरान टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी. विराट कोहली एंड कंपनी उस दौरान इंग्लैंड में थी. भारत के पास व्हाइट बॉल सीरीज के लिए कई नए चेहरे थे. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ जिसमें एक नाम नीतीश राणा का भी था. लेफ्ट हैंडर बैटर ने उस सीरीज में सिर्फ एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले थे. नीतीश उस वक्त से अब तक टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपने डेब्यू को याद कर सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा है.

 

नीतीश ने डाला स्पेशल पोस्ट


नीतीश राणा ने डेब्यू की पोस्ट डाल कैप्शन में लिखा कि, 23.07.21- मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और रन बनाना सबसे बेहतरीन है. मैं काफी खुशनसीब हूं कि मेरे साथ ये हुआ. मेरे साथ जल्द दोबारा ऐसा होगा.

 

 

 

कहा जा रहा था कि एशियन गेम्स में नीतीश का नाम आ सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. नीतीश आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे थे. नीतीश ने सीजन में 140.95 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 413 रन ठोके. 29 साल का ये बल्लेबाज एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है.

 

नीतीश नहीं लेकिन रिंकू चुने गए


24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्रॉफी में नीतीश नॉर्थ जोन की कमान संभालेंगे. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 66 लिस्ट ए मुकाबलों में 2073 रन बनाए हैं. वहीं 44 फर्स्ट क्लास मैचों में इस बल्लेबाज ने 2507 रन बनाए हैं. साल 2013 में डेब्यू करने के बाद नीतीश 175 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 4275 रन बनाए हैं. केकेआर के अलावा वो मुंबई इंडियंस की तरफ से भी खेल चुके हैं. वहीं डोमेस्टिक में वो दिल्ली के लिए खेलते हैं.

 

हालांकि नीतीश का नाम नेशनल टीम में नहीं आया लेकिन केकेआर के साथी क्रिकेटर रिंकू सिंह ने टीम में जगह बना ली. एशियन गेम्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप के प्रोमो वीडियो से खुश नहीं हैं शोएब अख्तर, ICC पर निकाला गुस्सा, कहा- 'बाबर के साथ ऐसा कैसे किया'

Tayyab Tahir: एमएससी तक पढ़ाई, पाकिस्तान में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड में 3 साल खेला क्लब क्रिकेट, अब भारत के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक