Padma Awards List: पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, आर अश्विन समेत चार दिग्गजों को पद्म श्री देने का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

Padma Awards List: पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, आर अश्विन समेत चार दिग्गजों को पद्म श्री देने का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
पीआर श्रीजेश और आर. अश्विन

Highlights:

पीआर श्रीजेश दो बार ओलिंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं.

आर अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

भारत सरकार ने इस बार पांच खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार के लिए चुना है.

भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने 139 पद्म अवार्ड्स को मंजूरी दी है. इस लिस्ट में सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री हैं. खेलों में इस बार पांच पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं. हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश को तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण देने की घोषणा हुई है. उन्हें इससे पहले 2019 में पद्म श्री मिला था.वे दो बार ओलिंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. अभी वे भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच हैं.

वहीं क्रिकेटर आर अश्विन, पूर्व फुटबॉलर आईएम विजयन, पैरा आर्चर हरविंदर सिंह व कोच सत्यपाल सिंह को पद्म श्री देने का ऐलान हुआ है. अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. वे भारत की तरफ से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट खेले और 537 विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास लिया था. अश्विन 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.

वहीं भारत के महानतम फुटबॉलर्स में से एक आईएम विजयन को भी पद्म श्री दिया जाएगा. केरल से आने वाले इस दिग्गज ने 2000 से 2004 के बीच भारत की कप्तानी की थी. उन्होंने 72 मैच इंटरनेशनल मैच खेले और 29 गोल किए. केरल पुलिस टीम में उन्होंने खेलना शुरू किया था. इसके बाद मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे क्लब के लिए भी खेले. 2024 पैरालिंपिक खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट पैरा आर्चर हरविंदर सिंह को भी पद्म श्री देने का ऐलान हुआ है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीता था. वे हरियाणा के कैथल से आते हैं. उन्होंने एशियन गेम्स में भी दो मेडल जीते हैं. 2018 में जकार्ता में गोल्ड और 2022 में हांगझू में कांसा जीता था.

पद्म श्री पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी

 

- पीआर श्रीजेश (हॉकी) पद्म भूषण

- आर अश्विन (क्रिकेट) पद्म श्री

- हरविंदर सिंह (पैरा आर्चर) पद्म श्री

- आईएम विजयन (फुटबॉल) पद्मश्री

- सत्यपाल सिंह पद्म श्री