Pakistan क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन पर मिकी आर्थर का बड़ा खुलासा, कहा - प्लेयर्स अपने लिए खेलेंगे तो...

Pakistan क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन पर मिकी आर्थर का बड़ा खुलासा, कहा - प्लेयर्स अपने लिए खेलेंगे तो...
मिकी आर्थर के साथ वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बाबर आजम

Highlights:

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा खुलासा

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मिकी आर्थर ने तोड़ी चुप्पी

Pakistan Cricket Team : भारत में पिछले साल 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के दौरान बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का बुरा प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी तो चारों तरफ उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रहने वाले मिकी आर्थर ने अब पाकिस्तान क्रिकेट से अलग होने के बाद बड़ा खुलासा कर डाला है.


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी बुरी तरह हारा पाकिस्तान 


वर्ल्ड कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में तमाम बदलाव हुए. बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट से इस्तीफा दिया तो उनकी जगह शान मसूद को टेस्ट कप्तानी जबकि शाहीन अफरीदी को पाकिस्तानी की टी20 कप्तानी सौंपी गई. हालांकि पाकिस्तान टीम का नतीजा नहीं बदला और उसे ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैच में हार मिली. जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर शाहीन की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.

 

मिकी आर्थर ने क्या कहा ?


अब तमाम बदलावों के बावजूद जब पाकिस्तान क्रिकेट के हालात नहीं सुधरे तो मिकी आर्थर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मैं पाकिस्तान से अलग होने के बावजूद उनके क्रिकेट को फॉलो करता हूं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो जोश और जुनून पहले था. अब वह कम हो गया है. ईमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान क्रिकेट इस समय काफी निराशाजनक स्थिति में है.

 

अपने लिए खेलते लगते हैं खिलाड़ी 


आर्थर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में काफी भारी तादाद में टैलेंट है. सिर्फ प्रतिभाशाली ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स भी हैं. लेकिन जब माहौल में सुरक्षा होती है तो काफी सही रहता है. जब माहौल में असुरक्षा होती है तो खिलाड़ी टीम के बजाए अपने लिए खेलना शुरू कर देते हैं. क्योंकि वह सभी खिलाड़ी अगले टूर और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सोचने लगते हैं. इसी खतरनाक स्थिति में पाकिस्तानी क्रिकेट चल रहा है. इसे देखकर मुझे भी काफी दुःख होता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली- कोहली की सूची में शामिल

IND vs ENG: अश्विन-एंडरसन विशाखापतनम टेस्ट में भिड़े, भारतीय स्पिनर की इस हरकत से परेशान हुआ इंग्लिश खिलाड़ी, अंपायर से की शिकायत, देखिए Video