चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से तेज तर्रार शतक लगाने वाले पॉल वल्थाटी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वल्थाटी को अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट में सिएटल थंडरबोल्ट्स के अपना हेड कोच बनाया है. सिएटल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि अगले सीजन के लिए पॉल वल्थाटी को हेड कोच नियुक्त किया गया है. वल्थाटी साल 2011 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने 188 रन बना दिए थे. चेन्नई की जीत नजर आ रही थी, मगर अनजान बल्लेबाज वल्थाटी ने फिर मैदान पर आकर तबाही मचा दी और 120 रन की नॉटआउट तूफानी पारी खेलकर पंजाब को जीत दिला दी.
हालांकि वल्थाटी 2013 सीजन के बाद गायब हो गए. किसी भी फ्रेंचाइज ने उन पर दांव नहीं लगाया था, मगर वल्थाटी ने इसके बावजूद उम्मीद नहीं छोड़ी और उन्होंने खेलना जारी रखा. साल 2018 में मुंबई टी20 लीग में मुंबई साउथ सेंट्रल टीम ने ऑक्शन में उन्हें 50 हजार रुपये में खरीदा था. वल्थाटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. अब वो अमेरिका में हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे. वल्थाटी मुंबई में अपनी क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं. ऐसे में उनके पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है.
वल्थाटी का करियर
ये भी पढ़ें :-
विनेश फोगाट की ब्रांड वैल्यू ने ओलिंपिक के बाद गदर काटा, पहले 25 लाख रुपये थी और अब...