जायसवाल दोहर शतक से 27 रन दूर, भारत ने पहले दिन दो विकेट पर बनाए 318 रन
40 सीआरपीएफ जवान शहीद
साल 2019 में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर वाहन सवार आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 अधिकारी शहीद हो गए. विजय सोरेंग हेड कांस्टेबल थे.
सहवाग ने एक्स पर लिखा-
राहुल सोरेंग को हरियाणा अंडर-19 टीम में चुने जाने पर बधाई. उनके बहादुर पिता पुलवामा में शहीद हुए थे, इसलिए राहुल को सपोर्ट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मुझे उनके इस सफ़र पर बेहद गर्व है.
अंडर-16 और अंडर-14 लेवल पर भी किया था हरियाणा का प्रतिनिधित्व
पिछले दिसंबर में राहुल को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हरियाणा अंडर-16 टीम में चुना गया था. उन्होंने अंडर-14 टीम में भी हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था.