आर अश्विन ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बावजूद खेल सकते हैं ILT20, दो फ्रेंचाइज के खुले दरवाजे, जानें कैसे होगी एंट्री?

आर अश्विन ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहने के बावजूद खेल सकते हैं ILT20, दो फ्रेंचाइज के खुले दरवाजे, जानें कैसे होगी एंट्री?

Story Highlights:

आर अश्विन को ऑक्‍शन में कोई खरीददार नहीं मिला.

अश्विन ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ से अधिक रखी थी.

आर अश्विन  ILT20 में अनसोल्‍ड रहे, मगर इसके बावजूद वह इस लीग में खेल सकते हैं. नीलामी में कोई खरीददार नहीं रहने के बाद अब ऐसी संभावना है कि वह आने वाले सीज़न में वाइल्डकार्ड के रूप में शामिल हो सकते हैं.एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स दो फ्रेंजाइजियों ने अभी तक अपने वाइल्डकार्ड खिलाड़ी नहीं चुने हैं. 

अश्विन का नाम ऑक्‍शन में दोबारा क्‍यों नहीं आया?

ILT20 लीग के इतिहास के पहले ऑक्‍शन में जब आर अश्विन का नाम पहली बार बोली के आया तो किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाई. इसके बाद अनसोल्‍ड रहे प्‍लेयर्स पर वापस लगी बोली में उनका नाम नहीं बोला गया. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दौर में अनसोल्‍ड रहने के बाद अश्विन ने ऑक्‍शन से अपना नाम वापस ले लिया था.


ILT20 में कितने भारतीय खेलेंगे?

अश्विन को अगर कोई  खरीददार मिलता तो वह इस लीग में खेलने वाले  तीसरे भारतीय होते. दिनेश कार्तिक (शारजाह वॉरियर्स) और पीयूष चावला (अबू धाबी नाइट राइडर्स) इस लीग में खेलेंगे. 


किस लीग में खेलेंगे आर अश्विन?

आर अश्विन बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे. वह बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले बड़े भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे. उन्‍होंगे अगस्‍त में आईपीएल से संन्‍यास लेने के बाद विदेशी लीग में खेलने की इच्‍छा जताई थी. 

T20 World Cup की मेजबानी करने वाला बोर्ड हुआ दिवालिया!