लोग दंग रह गए थे, बैटर को प्लेइंग 11 में चाहते थे शास्त्री, धोनी- कोहली को भी जब इस खिलाड़ी ने शॉट्स से कर दिया था हैरान

लोग दंग रह गए थे, बैटर को प्लेइंग 11 में चाहते थे शास्त्री, धोनी- कोहली को भी जब इस खिलाड़ी ने शॉट्स से कर दिया था हैरान
ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक दूसरे संग बात करते शुभमन गिल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

शुभमन गिल से रवि शास्त्री काफी ज्यादा प्रभावित थे

विराट और धोनी भी इस बैटर के शॉट्स देख हैरान रह गए थे

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल फिलहाल सुर्खियों में हैं. गिल को टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ कराई. इसके बाद गिल को एशिया कप टीम में चुना गया जहां उन्हें उप कप्तान बनाया गया. गिल का क्रिकेट करियर शुरुआत से ही हर किसी की नजर में रहा. अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले इस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ ने मार्गदर्शन दिया और विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने हमेशा उनका साथ दिया. अब जब सीनियर खिलाड़ी एक- एक कर फॉर्मेट छोड़ बाहर हो रहे हैं तो वो गिल ही हैं जिन्हें भविष्य का सितारा बताया जा रहा है.

कोहली ने कहा था, “मैंने उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा और सोचा, वाह! जब मैं 19 साल का था, तब मैं इसका दस प्रतिशत भी नहीं था.” बांगर, जो उस समय बल्लेबाजी कोच थे उन्होंने भी कोहली की बात का सपोर्ट किया.

गिल को प्लेइंग 11 में लेना चाहते थे शास्त्री

बांगर ने इंटरव्यू में बताया कि, “वो उसका पहला प्रैक्टिस सेशन था. वह नेट्स में बल्लेबाजी करने आया. रवि शास्त्री मुख्य कोच थे, विराट कप्तान थे और एमएस धोनी अभी भी टीम में थे. हम 2019 वनडे विश्व कप की तैयारी कर रहे थे,”. “हमने और साइड-आर्म गेंदबाजों ने शुभमन को गेंदबाजी शुरू की. अगर गेंद थोड़ी ऊपर थी, तो वह ड्राइव मारता. अगर गेंद ऑफ-स्टंप से थोड़ी बाहर थी, तो वह कट शॉट खेलता. अगर गेंद जरा सी छोटी थी, तो वह पुल शॉट मारता. दूसरा नेट बंद हो गया, सिर्फ उसका नेट चल रहा था और सब देख रहे थे कि ये क्या कमाल है!” बांगर ने यह भी बताया कि कोच रवि शास्त्री इतने उत्साहित थे कि वे गिल को तुरंत प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते थे.

बांगर ने आगे बताया कि, “रवि शास्त्री इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कहा, ‘इसे अभी खिलाओ!’ उसने अपने पहले नेट सेशन में ही ऐसा इम्पैक्ट छोड़ा कि हमें समझ आ गया कि यह लड़का खास है.'' बता दें कि, गिल अब 10 सितंबर से दुबई में यूएई के खिलाफ शुरू होने वाले एशिया कप में भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.