RCB WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी वीमेंस प्रीमियर लीग टीम के कोच को बदलने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) को नया मुख्य कोच बनाया जाना तय है. वे बेन सायर की जगह लेंगे. आरसीबी में यह बदलाव डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन से पहले होने जा रहा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने यह रिपोर्ट दी है. पहले सीजन में आरसीबी का नाकामी झेलनी पड़ी थी. स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में खेलने वाली टीम पांच टीमों में चौथे नंबर पर रही थी. आठ ग्रुप स्टेज के मैचों में से वह केवल दो ही जीत सकी थी. टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी थे. इसके बाद भी इस तरह के प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े किए थे.
ल्यूक विलियम्स की कोच के तौर पर काफी प्रतिष्ठा है. वे चार सीजन से वीमेंस बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच हैं. उनकी कोचिंग में टीम ने 2022-23 में पहली बार खिताब जीता. इससे पहले के दो सीजन में टीम उपविजेता रही थी. विलियम्स इस साल वीमेंस हंड्रेड का खिताब जीतने वाली सदर्न ब्रेव टीम में असिस्टेंट कोच थे. यह टीम भी पहली बार विजेता बनी है. ब्रेव की मुख्य कोच शार्लोट एडवर्ड्स हैं. विलियम्स ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में साउथ ऑस्ट्रेलियन स्कॉर्पियंस के साथ भी काम कर चुके हैं. खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर 2000 से 2005 तक चला.
आरसीबी की पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में हो चुका है बदलाव
आरसीबी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया. संजय बांगड़ की जगह एंडी फ्लॉवर को नया कोच बनाया. फ्लॉवर ने तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. वे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच थे. उससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे. आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रहे माइक हेसन भी पद छोड़ चुके हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में विदाई ली थी.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: हरभजन सिंह टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को नहीं चुनने से हैरान, बोले- उसकी किसी से लड़ाई हुई या...
World Cup 2023: 37 के अश्विन और 23 साल के वाशिंगटन सुंदर में किसे मिलेगा टिकट? हरभजन-एमएसके प्रसाद ने सुनाया अपना फैसला
2024 T20 World Cup के अमेरिका में होने पर ICC का बड़ा फैसला, इन 3 शहरों में होंगे मुकाबले, बनेगा नया स्टेडियम