रिंकू सिंह के कोच का बड़ा बयान, कहा- वेस्टइंडीज के लिए नहीं चुने जाने पर दिया था ऐसा रिएक्शन

रिंकू सिंह के कोच का बड़ा बयान, कहा- वेस्टइंडीज के लिए नहीं चुने जाने पर दिया था ऐसा रिएक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो उन क्रिकेटर्स के करियर को टॉप पर पहुंचा देता है जिन्हें कोई नहीं जानता. इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी था जो अब ट्रेंड कर रहा है. हम कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह की बात कर रहे हैं. 25 साल का ये बल्लेबाज अलीगढ़ से आता है. पूरे टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने अपना क्लास दिखाया और कमाल की बल्लेबाजी की.

आईपीएल में किया था धमाल


रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रहे थे. उन्होंने 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 59.25 की रही. हालांकि रिंकू की टीम खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इन सबके बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम के भीतर शामिल नहीं किया गया.

रिंकू सिंह को भरोसा है कि वो इंडिया खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें जब मौका मिलेगा वो इसका फायदा उठाएंगे. रिंकू सिंह ने इससे पहले भी कहा था कि, मैं इंडिया खेलने के लिए तैयार हूं. लेकिन फिलहाल मैं इतना नहीं सोच रहा. जो किस्मत में होगा देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज, 16वीं बार किया वॉर्नर का शिकार

रियान पराग को ट्रोल करने वाले पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स को बैटर की दो टूक, कहा- आप मुझे मैसेज कर सकते हैं