ऋषभ पंत के आईपीएल में भविष्य पर बड़ी खबर सामने आई है. वे आगामी सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा रहेंगे. दावा किया गया है कि वे किसी और फ्रेंचाइज के साथ नहीं जाएंगे और दिल्ली के साथ ही बने रहेंगे. ऋषभ पंत को लेकर कई अटकलें चल रही थी. कहा जा रहा था कि वे आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली से हट सकते हैं और किसी दूसरी फ्रेंचाइज का हिस्सा बन सकते हैं. उनके चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जाने की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई थी. कहा जा रहा था कि दिल्ली के मैनेजमेंट से उनकी पटरी बैठ नहीं रही है. पंत आईपीएल में शुरू से ही दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. अभी वे इस टीम के कप्तान भी हैं.
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के शुरुआती दिनों में ऑक्शन हो सकता है. यह दो दिन चलेगा. बताया जा रहा है कि इस बार ऑक्शन देश से बाहर होगा. इसमें लंदन समेत कई शहरों के नाम चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
शाकिब अल हसन बने टेस्ट खेलने वाले बांग्लादेश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर कदम रखते ही बनाया गजब का रिकॉर्ड
IND vs BAN: विराट कोहली रनों के सूखे से हुए परेशान, लंच ब्रेक में ही बैटिंग प्रैक्टिस को उतरे, देखिए वीडियो
IND vs BAN: ऋषभ पंत का कैच हवा में उठा तो केएल राहुल ने दिखाई हड़बड़ी, ड्रॉप होते ही रिएक्शन वायरल, सिराज की भी छूटी हंसी, VIDEO