Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत की वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होगी या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
चोट के बाद मैदान छोड़कर बाहर जाते ऋषभ पंत (Photo, Getty)

Story Highlights:

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत के इंजरी पर बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Update : वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

Rishabh Pant Update : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. इग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत के पैर पर क्रिस वोक्स की एक तेज गेंद लग गई थी. जिसके चलते वह मैदान छोड़कर बाहर गए और अभी तक अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. अब अक्टूबर माह में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी वापसी होगी या नहीं, इस पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

ऋषभ पंत के जगह कौन लेगा ?

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो कैरेबियाई टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसका पहला मुकाबला दो अक्टूबर से लेकर छह अक्टूबर तक खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक झेला जाएगा. ऐसे में ऋषभ पंत अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अनफिट रहते हैं तो ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौरपर पहली पसंद होंगे, जबकि ऍन जगदीशन को भी टीम इंडिया में बैकअप विकेटकीपर के तौरपर शामिल किया जा सकता है. वेस्ट इंडीज के साथ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होगी. जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप 2025 से बाहर रहने पर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जब मेरा टाइम आएगा तो...

'ये सातवें डिवीजन की टीम है', पाकिस्तान टीम को लेकर भड़का भारत का पूर्व कप्तान, कहा - इनको एसोसिएट टीम के साथ...