सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां एशिया कप 2025 में व्यस्त है. वहीं रोहित शर्मा भारत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो बाउंस वाली पिच पर बैटिंग करते नजर आए थे. ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास और उनके वर्ल्ड कप 2027 तक खेलने वाले प्लान पर कायरन पोलार्ड ने बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा के साथ मैंने अंडर-19 क्रिकेट भी खेला और फिर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भी हम दोनों साथ खेले. वो एक शानदार क्रिकेटर है और उन्होंने जो भी रिकॉर्ड बनाए हैं, वनडे क्रिकेट में वो सभी बेमिसाल हैं. रोहित ने हमें पांच बार चैंपियन बनाया और उनके आंकड़ें व उपलब्धि ही सब कुछ बयां करती हैं. उनके करियर में अभी काफी समय बाकी है और वह लंबे समय तक खेलते रहेंगे.
साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्टेलियाई दौरे के लिए फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में तो कोहली ने लंदन में टेस्ट पास किया. जिसके बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सीधे अगले माह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेलते नजर आएंगे. जबकि रजत पाटीदार की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट
Asia Cup 2025 : बांग्लादेश से हार के बावजूद अफगानिस्तान के पास सुपर-4 में जाने का मौका, ग्रुप-बी में 3 टीमों के बने ये समीकरण