रोमरियो शेफर्ड की घातक गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश का उसके घर में सूपड़ा साफ कर दिया. वेस्ट इंडीज के लिए रोमारियो ने हैट्रिक चटकाई, जिससे बांग्लादेश की टीम 151 रन ही बना सकी तो इसके जवाब में रोस्टन चेस (50) और अकीम (50) की पारी से वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट से तीसरे टी20 में जीत दर्ज की. इस जीत से वेस्ट इंडीज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और बांग्लादेश को उसके घर में एक भी मैच नहीं जीतने दिया.
रोमारियो शेफर्ड ने कैसे चटकाई हैट्रिक ?
वहीं रोमारियो शेफर्ड की बात करें तो पारी के 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने नुरुल हसन को अपना शिकार बनाया. इसके बाद पारी का अंतिम यानि 20वां ओवर करने आए रोमारियो ने पहली दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर डाली. आखिरी ओवर में रोमारियों का शिकार तंजिद हसन और शोरिफुल इस्लाम बने थे. इस तरह रोमारियों वेस्ट इंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. इससे पहले जेसन होल्डर ही अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए हैट्रिक ले सके थे.
चेस और अकीम ने दिलाई आसान जीत
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत खराब रही और उसके 52 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. तभी इसके बाद रोस्टन चेस और अकीम आगसते ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. 151 के चेज में चेस ने 29 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 50 रन बनाए तो अकीम ने भी 25 गेंद में एक चौके और पांच छक्के से 50 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. जिससे वेस्ट इंडीज ने 16.5 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाकर पांच विकेट की जीत से बांग्लादेश का उसके घर में क्लीन स्वीप कर दिया.
ये भी पढ़ें :-

