शिखर धवन 8000 KM दूर बैठे बेटे से बात कर हुए भावुक, फोटो शेयर कर लिखी गुलजार की वो 2 लाइन, जिसमें दिखाई देगी पिता की तड़प

शिखर धवन 8000 KM दूर बैठे बेटे से बात कर हुए भावुक, फोटो शेयर कर लिखी गुलजार की वो 2 लाइन, जिसमें दिखाई देगी पिता की तड़प
शिखर धवन अपने बेटे से करीब 8 हजार किमी दूर हैं.

Highlights:

अलग हो गए हैं धवन और आयशा

जोरावर से काफी कनेक्‍ट हैं धवन

मां के साथ जोरावर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) का बेटा जोरावर उनके दिल के कितने करीब है, ये किसी से छिपा नहीं हैं. जब भी दोनों साथ होते हैं, खूब मस्‍ती करते हैं, मगर पिछले कुछ समय से दोनों साथ नहीं रह पा रहे हैं. जोरावर मां आयशा मुखर्जी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में रहते हैं. भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज ने अब अपने बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो वीडियो कॉल पर दोनों के बात करते हुए टाइम की है. फोटो शेयर करने के साथ ही भारतीय स्‍टार ने गुलजार की 2 लाइन लिखी, जिसमें पिता की तड़प दिखाई दे रही है. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

दरअसल धवन और आयशा कुछ समय पहले अलग हो गए थे, तब से जोरावर अपनी मां के साथ ही हैं. आयशा से तलाक के बाद धवन ने 8 हजार किलोमीटर दूर ऑस्‍ट्रेलिया में रह रहे अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात की. बेटे से बात करके वो भावुक हो गए. उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-

 

एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिना, 
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता.

 

 

 

बेटे के साथ रहने के लिए तड़प


कुछ समय पहले ही दिल्‍ली कोर्ट ने धवन और आयशा के तलाक को मंजूरी दे दी थी, जबकि दोनों पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे. कोर्ट ने धवन को बेटे से मिलने की भी मंजूरी दी थी, मगर वो बेटे के साथ रहने के लिए तड़पते हैं. पिछले साल उन्‍होंने जोरावर का एक वीडियो भी शेयर किया था और लिखा था-

 

मेरे बेटे, काश हम साथ होते, मगर कोई बात नहीं. मुझे पता है कि वो दिन आएगा, जब हम लंबे समय तक एक साथ रहेंगे.

 

 

 


निजी जिंदगी में उठापटक के बावजूद धवन क्रिकेट के लिए उतने ही डेडिकेट हैं, जितने पहले थे. हालांकि वो अभी टीम इंडिया से बाहर हैं, मगर घरेलू क्रिकेट खेलकर और जिम रूटीन को फॉलो करके वो खुद को फिट रख रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

 

World Cup: घर-घर खाना पहुंचाने वाले ने दिलाई नेदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, आर्थिक तंगी से जूझने वाला कैसे बना क्रिकेट का स्‍टार

IND vs PAK: 'मैदान पर नमाज, भारत के खिलाफ बयान...', World Cup को लेकर ICC से शिकायत करने वाले पाकिस्‍तान बोर्ड पर उसके अपने ही खिलाड़ी ने दागे 3 सवाल

SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा धमाका, 14वें नंबर की टीम नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को पीटकर मचाया तहलका