आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की उम्मीद कम नजर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं दी है. यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टीम से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने का आग्रह किया है. रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत को मनाने के लिए आईसीसी से मदद मांग रहा है. इन सबके बीच शोएब मलिक ने कहा कि पाकिस्तान में बहुत अच्छे लोग हैं और हमे राजनीति को खेल से दूर रखना चाहिए.
शोएब मलिक की रिक्वेस्ट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को फिलहाल पाकिस्तान भेजने के लिए बीसीसीआई राजी नहीं है. इसपर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मलिक ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव का असर खेलों पर नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तानी लोगों की मेहमान नवाजी की तारीफ की और भारतीय टीम से इस टूर्नामेंट में शामिल होने का अनुरोध किया. उन्होंने पत्रकार सलीम खालिक के यूट्यूब चैनल पर कहा,
ये भी पढ़ें :-