फिर फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर, लेकिन जमकर बोला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, जानें दलीप ट्रॉफी में किस बैटर का दिखा दम

फिर फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर, लेकिन जमकर बोला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, जानें दलीप ट्रॉफी में किस बैटर का दिखा दम
ट्रेनिंग सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में फेल रहे

अय्यर अब इंडिया ए के लिए एक्शन में दिखेंगे

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी ने अनदेखा करते हुए उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चुना. अय्यर ने आईपीएल 2025 में धांसू प्रदर्शन किया था और 17 मैचों में 604 रन ठोके थे. पंजाब किंग्स के इस बैटर की स्ट्राइक रेट 175.07 की थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि अय्यर का चयन होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अय्यर ने भारत के लिए दिसंबर 2023 में आखिरी बार टी20 खेला था. ये टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. 

इंडिया ए के लिए एक्शन में दिखेंगे अय्यर

वेस्ट जोन की टीम पर पहली पारी में 162 रन की लीड थी. ऐसे में यहां टीम का अब दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शायद अय्यर को दोबारा सेलेक्टर्स को गलत साबित करने का मौका नहीं मिलेगा. दाहिने हाथ का बैटर अब इंडिया ए के लिए एक्शन में दिखेगा. 6 सितंबर को उन्हें इंडिया ए का कप्तान बनाया गया और वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों ही मैच लखनऊ में 16 से 19 और 23 से 27 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. 

एक तरफ अय्यर तो फेल रहे लेकिन दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग से कमाल कर दिया. दूसरी पारी में इस बैटर ने 70 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इस तरह उन्होंने 64 रन की पारी खेली. जायसवाल और अय्यर को एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चुना गया है. जायसवाल को यहां इंडिया ए टीम में भी नहीं रखा गया है. बता दें कि वेस्ट जोन की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ भी एक्शन में दिखे लेकिन दूसरी पारी में वो सिर्फ 16 रन ही बना पाए. बता दें कि गायकवाड़ वही बैटर हैं जिन्होंने 206 गेंदों पर पहली पारी में 184 रन बनाए थे.

किसी ने नहीं ठोका शतक फिर भी टीम ने 600 रन का बनाया विशाल स्कोर, भारतीय क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ये कमाल