Kolkata rape-murder: सौरव गांगुली की बेटी की आंखों में उतरा खून, पेरेन्‍ट्स के साथ किया विरोध प्रदर्शन, बोलीं- 2024 में भी...

Kolkata rape-murder: सौरव गांगुली की बेटी की आंखों में उतरा खून, पेरेन्‍ट्स के साथ किया विरोध प्रदर्शन, बोलीं- 2024 में भी...
विरोध प्रदर्शन में बेटी सना के साथ सौरव गांगुली

Story Highlights:

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में सौरव गांगुली ने किया विरोध प्रदर्शन

सौरव गांगुली ने पत्‍नी और बेटी के साथ किया कैंडल मार्च

कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में महिला डॉक्‍टर के साथ हुए रेप को लेकर पूरा देश गुस्‍से में है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. कोलकाता में रेप के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली भी अपने परिवार के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. काले कपड़े पहनकर गांगुली ने बेटी सना, पत्‍नी डोना और उनकी डांस एकेडमी के स्‍टूडेंट्स के साथ मिलकर हाथ में मोमबत्‍ती लेकर इस घटना का विरोध किया. 

प्रदर्शन में गांगुली की बेटी काफी गुस्‍से में नजर आईं. उनकी आंखों में खून उतर आया. सना नेदोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. सना ने कहा-

रेप जैसी घटना बंद होनी चाहिए. हर रोज रेप की घटना के बारे में सुनते हैं. हमें बहुत खराब लगता है. 2024 में भी ऐसा हो रहा है. हम बराबरी की बात करते हैं और फिर ये होता है. हमारे समाज में, हम सब बराबर हैं. विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए. उन्‍हें (पीड़िता) इंसाफ मिलना चाहिए.


 

 

मैं कोलकाता में नहीं रहती, मगर ये मेरा घर है. मुझे ये सुनकर दुख हुआ. इसे रोकना ही होगा.

 

वहीं सौरव गांगुली की पत्‍नी ने कहा-

 

हम रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सिर्फ वेस्‍ट बंगाल की बात नहीं है. हर दिन हमें कहीं न कहीं से किसी न किसी के साथ रेप की खबर मिलती है और ये अच्छी खबर नहीं है. हमें हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित समाज चाहिए.

 

बीते दिनों गांगुली ने इस घटना की निंदा करते हुए बेहद भयानक बताया. उन्‍होंने रक्षाबंधन के त्‍यौहार पर अपने सोशल मीडिया और व्हॉट्सऐप पर प्रोफाइनल पिक्चर को पूरा ब्‍लैक कर दिया था.

 

ये भी पढ़ें:

'मुझे मेरे तीन पिलर्स से बहुत मदद मिली', रोहित शर्मा ने किन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीतने का क्रेडिट?

'अगर आप रोहित के हिसाब से...', मोहम्‍मद शमी ने रोहित शर्मा को लेकर किया 'बड़े सीक्रेट' का खुलासा, Video

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने YouTube पर बनाया अपना चैनल, 90 मिनट में 10 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब कुछ दिन में…