Steven Finn Retirement : इंग्लैंड (England) के लिए साल 2010 में डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn Retirement) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर डाला. पिछले एक साल से चोट के चलते फिन क्रिकेट से दूर थे. जिसके आगे हार मानते हुए अब फिन ने संन्यास का ऐलान कर डाला है. 34 साल के हो चुके फिन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले करीब एक साल से मैं अपने शरीर पर काम कर हरा हूं. लेकिन अब मैं इसके आगे हार मान गया और मैंने सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना ही सही समझा.
फिन ने संन्यास का ऐलान करते हुए क्या कहा ?
इंग्लैंड के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर 164 फर्स्ट क्लास मैचों में फिन ने अपने करियर में 570 विकेट हासिल किए. फिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला. जबकि आखिरी बार इंग्लैंड के लिए बांग्लादेश के खिलाफ साल 2016 में वह गेंदबाजी करते नजर आए थे. इस तरह करीब सात साल तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम और चोट के चलते क्रिकेट को अलविदा कहते हुए फिन ने कहा, "साल 2005 में मिडिलसेक्स से खेल की शुरुआत करना और प्रोफेशनल लेवल तक खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरे क्रिकेट करियर में कई उतार चढ़ाव आए. लेकिन मैंने कभी अपना जज्बा कम नहीं होने दिया. इंग्लैंड के लिए 124 मैचों में मैंने प्रतिनिधित्व किया और 36 टेस्ट मैच खेले. ये मेरे लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं है."
फिन का शानदार करियर
फिन ने आगे कहा कि इंग्लैंड के अलावा मिडिलसेक्स और ससेक्स के लिए खेलना काफी शानदार रहा. ये सभी पल मेरे जेहन में हमेशा ज़िंदा रहेंगे. फिन की बात करें तो अपने करियर के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट, 69 वनडे मैचों में 102 विकेट और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के लिए 27 विकेट चटकाए. फिन तीन बार एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रहे.
ये भी पढ़ें :-