Suresh Raina Wife : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले कपल हैं. साल 2015 में दोनों शांदी के बंधन में बंधे. साल 2020 में सुरेश रैना ने जैसे ही क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया उसके बाद वो अपनी पत्नी के बिजनेस में उनका हाथ बंटाने लगे. रैना इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेले और मिस्टर आईपीएल का तमगा भी हासिल किया. इस दौरान कई बार स्टेडियम में उनकी पत्नी प्रियंका भी दिखीं. रैना की पत्नी मैदान पर तो अपने पति का साथ देती ही हैं. लेकिन इसके अलावा वो खुद का बिजनेस भी संभालती हैं. आइए जानते हैं उनके पूरे बिजनेस के बारे में.
कौन हैं प्रियंका चौधरी और क्या है उनकी नेट वर्थ?
सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका चौधरी का जन्म 18 जून, 1986 में हुआ था. उनकी उम्र 38 साल है और वो एक आंत्रप्रन्योर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. बाद में, प्रियंका बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के लिए नीदरलैंड चली गईं. हालांकि, 2015 में रैना के साथ उनकी शादी के बाद से, उन्होंने जीआरएफ फाउंडेशन के साथ सामाजिक कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसकी स्थापना उनकी बेटी ग्रासिया के जन्म पर हुई थी. प्रियंका और सुरेश की नेट वर्थ की बात करें तो ये 175 करोड़ रुपए से लेकर 200 करोड़ रुपए के बीच है.
क्या करती हैं प्रियंका?
कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी बचपन से दोस्त थे. दोनों यूपी के गाजियाबाद में एक ही इलाके में रहते थे. लेकिन बाद में दोनों उस वक्त अलग हो गए जब प्रियंका का परिवर पंजाब शिफ्ट कर गया. इसके बाद प्रियंका भी अपनी नौकरी के लिए नीदरलैंड्स चली गईं. लेकिन साल 2014 में दोनों की एक दूसरे संग मुलाकात हुई और फिर साल 2015 में दोनों ने शादी रचाई.
परिवार, शादी और बच्चा
3 अप्रैल 2015 को दोनों ने शादी रचाई. साल 2015 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों की शादी फिक्स हुई. वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने निजी समारोह में शादी की. साल 2016 में प्रियंका ने बेटी ग्रासिया को जन्म दिया. इसके बाद साल 2020 में बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने रियो रखा.
ये भी पढ़ें: