Exclusive: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर आई बड़ी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला अब इस तरह होगा

Exclusive: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर आई बड़ी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला अब इस तरह होगा
पाकिस्‍तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा

Highlights:

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्‍तान में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: जनरल इलेक्‍शन के बाद भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर फैसला

पाकिस्‍तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना है. इस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया सरहद पार जाएगी है या नहीं, हर किसी की इस पर नजर है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान जाएगी या नहीं, इस पर फैसला कब और कैसे लिया जाएगा, इस पर बड़ी खबर आई है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के साथ मीटिंग के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान का दौरा करेगी या नहीं.

 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं है. दोनों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई. हालांकि पिछले साल पाकिस्‍तान की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय दौरे पर आई थी. उससे पहले बीसीसीआई प्रेस‍ीडेंट रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला एशिया कप के दौरान पाकिस्‍तान भी गए थे, जिसके बाद से ही भारतीय टीम के पाकिस्‍तान दौरे की चर्चा तेज हो गई थी. पाकिस्‍तान ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैचों के लिए लाहौर को चुना.

 

आम चुनाव के बाद फैसला

 

अब स्‍पोर्ट्स तक को बोर्ड के एक शीर्ष सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पाकिस्‍तान जाने पर फैसला आम चुनाव के बाद ही लिया जाएगा और इसकी सबसे ज्‍यादा संभावना है कि बीसीसीआई के अधिकारी केंद्र सरकार के साथ बैठक करेंगे. सरकार के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है इसमें कई चीजें शामिल हैं. केंद्र सरकार फैसला लेगी.

 

भारत के मैचों के लिए गद्दाफी स्टेडियम चुना

 

बीते दिनों बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने भी कहा था कि टीम के पाकिस्‍तान दौरे पर फैसला सरकार करेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के सभी मैचों के लिए संभावित जगह के रूप में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को प्रस्तावित करने का विकल्प चुना है. 

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर : टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू करेगा BCCI, जय शाह को विदेशी कोच से भी गुरेज नहीं, कहा- राहुल द्रविड़ चाहें तो...

BCCI ने हार्दिक पंड्या को लेकर किया बड़ा फैसला, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने जता दी है सहमति, अब करना होगा ये काम

केएल राहुल को किस बात पर पड़ी थी LSG के मालिक से सरेआम डांट? बवाल मचने के बाद सामने आई वजह‍