ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह न मिलने पर इटली के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज, कहा- भाई की मौत के बाद...

ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह न मिलने पर इटली के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज, कहा- भाई की मौत के बाद...
मैच के दौरान शॉट खेलते जो बर्न्स

Story Highlights:

Joe Burns: जो बर्न्स अब ऑस्ट्रेलिया के बदले इटली के लिए खेलेंगे

Joe Burns: जो बर्न्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली

Joe Burns: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बैटर जो बर्न्स के क्रिकेट करियर में बड़ा बदलाव हुआ है. ये खिलाड़ी अब इटली की टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. जो इटली की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करवाने की पूरी कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने में वो पूरी तरह संघर्ष कर रहे थे. बर्न्स के लिए ये साल बेहद खराब रहा. पर्नसल और प्रोफेशनल लेवल पर उनके लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ.

इंस्टाग्राम पोस्ट में जताया दुख


बर्न्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि ये कोई नंबर या फिर जर्सी नहीं है. ये उन लोगों के लिए जिन्हें मैं जानता हूं और जो गर्व से ऊपर से मेरी तरफ देख रहे होंगे. फरवरी के महीने में मेरा भाई ये दुनिया छोड़कर चला गया था. आखिरी टीम के लिए जब उसने खेला था तब उसकी जर्सी का नंबर 85 था.

 

मेरे भाई के जाने के बाद मेरे लिए दिन रात बेहद मुश्किल हो गए. मैं इस बात पर बिल्कुल गर्व नहीं करता हूं कि मैं रोजाना जंग लड़ा रहा हूं जिसमें मैं कई बार हार भी जाता हूं. लेकिन मेरी आत्मा उसे लगातार मिस कर रही है. मैं उसकी जर्सी नंबर पहन ताकत जुटाना चाहता हूं. उसने ही मुझे इस खेल से प्यार करना सिखाया है. मुझे काफी गर्व है कि मैं 2026 वर्ल्ड कप के रास्ते में इटली टीम का प्रतिनिधित्व करूंगा. रोम के मैदान भले ही गाबा से दूर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी घर वापसी हुई है.

 

ये भी पढ़ें- 

ऋषभ पंत को एयरपोर्ट जाने में क्‍यों लग रहा था डर? भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज का खुलासा, कहा- भगवान ने मुझे...

सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्‍लीकेशन

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?