दो दिन पहले ही दुबई में आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन हुआ, जिसमें दुनिया के एक से बढ़कर क्रिकेटरों पर बोली लगी. इस ऑक्शन के बाद न्यूजीलैंड के उभरते बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) चर्चा में आ गए. आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम नहीं था, मगर टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से उन्होंने जिस तरह से तबाही मचाई, उसे देखते हुए अगर वो ऑक्शन में उतरते तो शायद फ्रेंचाइजियों के बीच उनके लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता.
आखिरी ओवर में 5 गेंदों में 28 रन
रॉबिन्सन माइकल ब्रैसवेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. ब्रैसवेल ने दो सीजन पहले सुपर स्मैश में नॉटआउट 141 रन की बेस्ट पारी खेली थी. रॉबिन्सन उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक. उन्होंने आखिरी ओवर में मैथ्यू बैकॉन की पहली गेंद पर चौका लगाया और इसके बाद लगातार चार छक्के जड़े दिए. यानी 5 गेंदों में ही उन्होंने 28 रन ठोक दिए थे. आखिरी गेंद पर भी वो बाउंड्री लगाना चाहते थे, मगर वो चूक गए और आखिरी गेंद पर आउट हो गए.